डीएनए हिंदी:  राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) से जुड़े एक मामले पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि सही समय पर उचित कदम उठाएंगे. यह केस एक पार्टी कार्यकर्ता की कथित पिटाई से जुड़ा है.

तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप की ओर से कई पत्रकारों को भेजे गए मानहानि के नोटिस को व्यक्तिगत मामला बता कर खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, 'जिन्होंने गलती नहीं की है, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है.'

तेज प्रताप ने एक कार्यकर्ता की पिटाई से जुड़े सवाल पर कहा, 'हम फिलहाल सदस्यता अभियान में व्यस्त हैं लेकिन जो भी लोग मुझे जानते हैं, उन्हें पता है कि तेजस्वी यादव उपयुक्त समय पर उचित कदम उठाता है.'

Congress को तेजस्वी यादव ने दी नसीहत, नीतीश कुमार को लेकर कही बड़ी बात

तेज प्रताप यादव पर क्या लगा है आरोप?

तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में अपने बड़े भाई और तेज प्रताप पर आरोप लगाने वाले रामराज से बात की है. रामराज का आरोप है कि लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पिछले सप्ताह आयोजित राजद की इफ्तार में तेजप्रताप ने रामराज की पिटाई कर दी थी. 

Bihar: इफ्तार पार्टी में पक रही राजनीति? तेजस्वी की दावत में पहुंचे नीतीश कुमार

रामराज का आरोप है कि तेजप्रताप और उनके समर्थक उसे एक एकांत कमरे में ले गए, उसके कपड़े उतारे और उसकी पिटाई की, जबकि तेजप्रताप ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया. हालांकि, तेजस्वी ने यह नहीं बताया कि दोनों पक्षों से बात करके वह किस नतीजे पर पहुंचे हैं और उन्होंने अपनी बातचीत के दौरान रामराज को वह लड़का’ कह कर संबोधित किया. 

पत्रकारों के नोटिस पर क्या बोले तेजस्वी?

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री से जब नौ पत्रकारों को मानहानि का नोटिस भेजकर उनसे 50 करोड़ रुपये मांगने के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'यह निजी मामला है. मेरे हिसाब से डरने की क्या बात है? अगर पत्रकारों ने कुछ गलत नहीं किया है तो उन्हें निडर होकर नोटिस का जवाब भेजना चाहिए.' (इनपुट भाषा)

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
RJD Tejashwi Yadav Breaks Silence On Row Over Brother Tej Pratap Yadav Assures Appropriate Step
Short Title
क्या अपने ही Tej Pratap Yadav के खिलाफ एक्शन लेने के मूड में हैं तेजस्वी यादव?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव. (फाइल फोटो-PTI)
Caption

तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव. (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

क्या अपने ही Tej Pratap Yadav के खिलाफ एक्शन लेने के मूड में हैं तेजस्वी यादव?