डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली में स्थित ऐतिहासिक इमारत कुतुब मीनार (Qutub Minar) का नाम बदलने के लिए कुछ दक्षिणपंथी समूहों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. यूनाइटेड हिंदू फ्रंट और राष्ट्रवादी शिवसेना नाम के संगठनों से जुड़े लोग मांग कर रहे थे कि कुतुब मीनार का नाम बदलकर 'विष्णु स्तंभ' किया जाए. प्रदर्शन कर रहे 44 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इन लोगों पर आरोप है कि बिना अनुमति के यह प्रदर्शन आयोजित किया गया था.

ये प्रदर्शनकारी बिना पुलिस से अनुमति लिए कुतुब मीनार परिसर के बाहर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. इन लोगों ने 'जय श्री राम' के नारे लगए और मांग की कि दिल्ली के मेहरौली इलाके में स्थित इस ऐतिहासिक इमारत का नाम बदलकर 'विष्णु स्तंभ' किया जाए. इन संगठनों का दावा है कि कुतुम मीनार को 'महान राजा विक्रमादित्य' ने बनवाया था, लेकिन बाद में कुतुबुद्दीन ऐबक ने इसका क्रेडिट ले लिया.

यह भी पढ़ें- Yellow Brick Path: महासागर की गहराई में निकल आई प्राचीन सड़क, करिश्मे से कम नहीं है यह खोज

'कुतुब मीनार में थे 27 मंदिर, कुतुबुद्दीन ऐबक ने तोड़ा'
यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भगवान गोयल ने कहा, 'इस परिसर में 27 मंदिर थे, लेकिन कुतुबुद्दीन ऐबक ने उन सबको तोड़ दिया. इसके सबूत भी हैं क्योंकि कुतुब मीनार परिसर में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां पाई जाती हैं. हमारी मांग है कि इसका नाम बदलकर विष्णु स्तंभ किया जाए.'

यह भी पढ़ें- Elon Musk की मां माए मस्क से ट्वीट में हुई गलती, पूछा- कहां है Edit Button?

भगवान गोयल ने यह भी कहा कि यूनेस्को के वैश्विक धरोहर साइट में शामिल कुतुम मीनार के परिसर में अलग-अलग जगहों पर मूर्तियां रखी हुई हैं. गोयल ने यह मांग भी कि यहां पर पूजा करने का अधिकार दिया जाना चाहिए. पिछले महीने ही दिल्ली की एक अदालत ने भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण (एएसआई) को आदेश दिया था कि अगले निर्देश तक कुतुब मीनार में रखी भगवान गणेश की दो 'मूर्तियों' को न हटाया जाए.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
right wing demand renaming qutub minar as vishnu stambh 44 detained
Short Title
Qutab Minar का नाम विष्णु स्तंभ करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हिंदूवादी संगठनों ने कुतुब मीनार के बाहर किया प्रदर्शन
Caption

हिंदूवादी संगठनों ने कुतुब मीनार के बाहर किया प्रदर्शन

Date updated
Date published
Home Title

Qutab Minar का नाम विष्णु स्तंभ करने की मांग को लेकर प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए दक्षिणपंथी समूहों के 44 लोग