डीएनए हिंदीः गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर झारखंड की हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सरकार ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. झारखंड में आज यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर लोगों को पेट्रोल सब्सिडी (Petrol Subsidy) मिलनी शुरू हो जाएगी. इस योजना में राशन कार्डधारी गरीब को प्रति लीटर 25 रुपये सस्ता पेट्रोल मिलेगा. लोगों को हर महीने 10 लीटर पेट्रोल पर सब्सिडी मिलेगी. यह राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खाता में ट्रांसफर की जाएगी.
कैसे मिलेगा योजना का लाभ
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (Jharkhand State Food Security Scheme) के लाभार्थियों कों को उनके दो पहिया वाहन के लिए ‘पेट्रोल सब्सिडी योजना’ (Petrol Subsidy Scheme) के तहत निबंधन के लिए ‘सीएम सपोर्ट एप’ (CM Support App) लॉन्च किया था. राशन कार्ड धारी अब एप या http://jsfss.jharkhand.gov.in में रजिस्ट्रेशन कर इस योजना का लाभ ले सकेंगे.
यह भी पढ़ेंः सबसे पहले कहां हुई थी Republic Day की परेड, कौन था मुख्य अतिथि?
20 लाख कार्डधारियों को मिलेगा लाभ
पेट्रोल सब्सिडी योजना के प्रथम चरण में झारखंड के वैसे 20 लाख कार्डधारियों को इसका लाभ मिलेगा, जिनके पास दो पहिया वाहन है. हालांकि, राज्य में कुल कार्डधारियों की संख्या करीब 61 लाख है. इसमें प्रायोरिटी हाउसहोल्ड कार्डधारियों की संख्या 5, 018, 473 और अंत्योदय राशन कार्डधारियों की संख्या 899400 है. दो पहिया वाहन कार्डधारियों के एक सदस्य को हर महीने 10 लीटर पेट्रोल पर प्रति लीटर में 25 रुपये की छूट मिलेगी.
98 हजार लोगों ने किया था आवेदन
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव विनय कुमार चौबे ने बताया कि मंगलवार शाम तक पूरे राज्य में पेट्रोल सब्सिडी के लिये करीब 98 हजार आवेदन प्राप्त हुए और इनमें से करीब 62 हजार आवेदन स्वीकृत कर दिये गए हैं। अब इन्हें अलग-अलग चरणों के अनुसार सब्सिडी की राशि सीधे बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी.
- Log in to post comments

republic day petrol subsidy rs 25 to start in jharkhand from today how to get petrol subsidy
झारखंड में आज से मिलेगा 25 रुपये लीटर सस्ता Petrol, बस करना होगा यह काम