डीएनए हिंदी: भारत के 73वें गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) पर परेड में आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों में स्वच्छाग्रह, फ्रंट लाइन वर्कर्स, ऑटो रिक्शा चालक (Auto Rickshaw), निर्माण श्रमिक और भव्य झांकियां तैयार करने वाले कर्मी शामिल थे.

कोविड-19 वैश्विक (Covid-19) महामारी के कारण परेड देखने के लिए केवल 5,000 से 8,000 लोगों को शामिल होने की अनुमति थी, जिनमें अग्रिम मोर्चे के कर्मी, ऑटो रिक्शा चालक, निर्माण कार्य में लगे श्रमिक और अन्य लोगों के लिए सीटें आरक्षित थीं.

सफाईकर्मी सूर्या ने कहा कि इतने करीब से गणतंत्र दिवस परेड देखने का अनुभव सपना पूरा होने जैसा रहा. उन्होंने कहा, 'मैं काफी खास और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इतना सम्मान दिया जाएगा.'

Republic Day 2022: 73वें गणतंत्र दिवस पर देख रही दुनिया भारत की सैन्य और सांस्कृतिक ताकत, इस बार क्या है खास?

सूर्या ने कहा कि उनके लिए परेड का सबसे अच्छा पल वह था, जब राष्ट्रगान बजाया गया. उन्होंने कहा, 'उस समय मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे.'

कंस्ट्रक्शन वर्कर रामू सिंह ने कहा कि वह हमेशा अपने बच्चों को बताया करते थे कि इस शहर के निर्माण में उनकी क्या भूमिका है. उन्होंने कहा कि पहली बार, मुझे लगा कि मेरे काम को सराहा गया. 

कौन-कौन थे स्पेशल गेस्ट?

विशिष्ट अतिथियों में वे लोग शामिल थे, जिन्होंने कोविड-19 के दौरान अनुकरणीय योगदान दिया, जैसे ऑटो रिक्शा चालक जो तमाम परेशानियों के बीच सेवाएं देते रहें, राजपथ पर गणतंत्र दिवस परिसर के निर्माण श्रमिक और भव्य झांकियां तैयार करने वाले मजदूर आदि शामिल थे. राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने पहुंचे विशेष अतिथियों में नई दिल्ली नगरपालिक परिषद (एनडीएमसी) के सैकड़ों  सफाईमित्र भी शामिल थे.

यह भी पढ़ें-
Republic Day 2022: Manipur का गमछा, Uttarakhand की टोपी, ऐसा रहा गणतंत्र दिवस पर PM Modi का लुक
Republic Day 2022: -40 डिग्री सेल्सियस तापमान में तिरंगे को सलामी दे रहे ITBP के हिमवीर, देखें तस्वीरें

Url Title
Republic Day parade 2022 Swachhagrah frontline construction workers auto drivers among special guests Reaction
Short Title
Republic Day 2022: फ्रंट लाइन वर्कर, सफाई कर्मी, ड्राइवर बने स्पेशल गेस्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Republic Day 2022.
Caption

Republic Day 2022.

Date updated
Date published
Home Title

Republic Day 2022: फ्रंट लाइन वर्कर, सफाई कर्मी, ड्राइवर बने स्पेशल गेस्ट, क्या बोले?