डीएनए हिंदी: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने शुक्रवार को कहा कि 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता और योजनाकार अब भी सुरक्षित हैं. उन्हें सजा नहीं दी गई है. उन्होंने यह भी कहा कि जब कुछ आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने की बात आती है तो कुछ मामलों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद राजनीतिक कारणों से खेदजनक रूप से कार्रवाई करने में असमर्थ रही है. विदेश मंत्री ने यह बात मुंबई में चल रही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आतंक विरोधी समिति की बैठक कही.
इस बैठक में यूके के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली, घाना के विदेश मंत्री, UAE के गृह मंत्री और अन्य देशों के भी प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर आतंकवादी उद्देश्यों के लिए नई और उभरती टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का मुकाबला विषय पर यहां आयोजित एक विशेष बैठक में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम के पहले चरण का आयोजन दक्षिण मुंबई में ताज महल पैलेस होटल में आयोजित किया जा रहा है. आतंकियो ने नवंबर 2008 को किए हमलों के दौरान ताज होटल को भी निशाना बनाया था.
ये भी पढ़ें- Elon Musk के Twitter खरीदते ही Kangana Ranaut ने कर डाली ये बड़ी डिमांड, स्क्रीनशॉट वायरल
अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर था हमला
विदेश मंत्री ने कहा, ‘26/11 आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता और योजनाकार अब भी सुरक्षित हैं और उन्हें सजा नहीं दी गई है.’ जयशंकर ने कहा कि यह स्थिति सामूहिक विश्वसनीयता और सामूहिक हित को कमतर करती है. उन्होंने कहा कि हैरान करने वाला यह आतंकी हमला केवल मुंबई पर ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर हुआ आतंकी हमला था. उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि बल्कि आतंकवादियों ने इस पूरे शहर को बंधक बना लिया था और आतंकवादी सीमा पार से घुसे थे.
ये भी पढ़ें- बेटे को पुलिस ने गाड़ी हटाने को कहा तो भड़के सपा विधायक! कोतवाल से हुआ विवाद
26/11 हमले में मारे गए थे 166 लोग
इस हमले में 140 भारतीय नागरिकों और 23 देशों के 26 लोगों की मौत हो गई थी. जयशंकर के साथ गबोन के विदेश मंत्री और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष माइकल मूसा ने यहां ताज महल पैलेस होटल में 26/11 आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी.
(भाषा इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर था 26/11 का हमला', UNSC की बैठक में बोले जयशंकर