डीएनए हिंदी: बिहार की राजनीति में हर दिन कुछ नया हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले रामचंद्र प्रसाद सिंह यानी आरसीपी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल में बदलाव करके सनसनी मचा दी है. एक समय था कि नीतीश कुमार ने RCP सिंह को पार्टी का अध्यक्ष बना दिया था और अब आशंका जताई जा रही है कि आरसीपी जनता दल यूनाइटडे (JDU) ही छोड़ देंगे.

पिछले कुछ दिनों से चर्चा है कि जेडीयू और आरसीपी के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार उनसे दूर-दूर चल रहे हैं. राज्यसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आरसीपी सिंह दिल्ली आ गए हैं. कहा जा रहा है कि आरसीपी सिंह को जेडीयू तीसरी बार राज्यसभा नहीं भेजना चाहती है, इसी वजह से आरसीपी नाराज हैं. हालांकि, इस बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें- 25 दिन से नहीं हुई कैबिनेट मीटिंग, क्या फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार?

Twitter प्रोफाइल से JDU गायब
बता दें कि 24 मई से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है. इस बीच आरसीपी सिंह ने अपने ट्विटर प्रोफाइल से जेडीयू का नाम हटा दिया है. उनके ट्विटर प्रोफाइल कवर फोटो में आजादी का अमृत महोत्सव वाली फोटो है और यहां से भी जेडीयू नदारद है.

यह भी पढ़ें- Sushil Modi मिलने पहुंचे, तेज प्रताप ने किया फोन, जानिए कौन है बिहार का नया सेलिब्रिटी सोनू कुमार

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि कभी नीतीश के बेहद करीबी रहे आरसीपी पाला भी बदल सकते हैं. चर्चा है कि वह बीजेपी के संपर्क में हैं और बीजेपी के टिकट पर वह राज्यसभा भी जा सकते हैं. दिल्ली जाते समय उन्होंने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया और जेडीयू ने भी अभी तक उनके नाम का ऐलान नहीं किया, इस वजह से इन चर्चाओं को और बल मिल रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
rcp singh changes twitter bio may leave jdu over rajyasabha elections
Short Title
Nitish Kumar ने बनाया था JDU का राष्ट्रीय अध्यक्ष, अब पार्टी ही छोड़ देंगे RCP?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जेडीयू के नेता हैं आरसीपी सिंह
Caption

जेडीयू के नेता हैं आरसीपी सिंह

Date updated
Date published
Home Title

Nitish Kumar ने बनाया था JDU का राष्ट्रीय अध्यक्ष, अब पार्टी ही छोड़ देंगे आरसीपी सिंह?