Shocking News: महाराष्ट्र के नागपुर में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के रीजनल डायरेक्टर की नाबालिग बेटी ने आत्महत्या कर ली है. नागपुर पुलिस (Nagpur Police) के मुताबिक, 17 साल की किशोरी आत्महत्या करने से पहले इंटरनेट पर यह सर्च कर रही थी कि 'मृत्यु के बाद क्या होता है'. ऑनलाइन यह सर्च करने के बाद उसने पहले कलाई पर घाव करके और फिर अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली है. इस घटना से सभी हैरान रह गए हैं. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में आगे छानबीन कर रही है.

कक्षा-12 की छात्रा थी मृत किशोरी
नागपुर के छत्रपति नगर इलाके में यह घटना सोमवार सुबह हुई है. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, छत्रपति नगर इलाके में आरबीआई के रीजनल डायरेक्टर का परिवार रहता है. मकान के ग्राउंड फ्लोर पर आरबीआई डायरेक्टर अपनी इकलौती बेटी और पत्नी के साथ रहते हैं, जबकि फर्स्ट फ्लोर पर उनके भाई का परिवार और मां रहती हैं. उनकी बेटी एक निजी स्कूल में कक्षा-12 में पढ़ती थी. धंतोली थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह 5.45 बजे आरबीआई डायरेक्टर की पत्नी ने घर के अंदर एक कमरे में अपनी बेटी को खून से लथपथ हालत में पाया. उन्होंने घबराहट की हालत में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि किशोरी की मौत हो चुकी थी. 

किशोरी के मोबाइल की जांच के बाद हो गए हैरान
पुलिस ने किशोरी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया. धंतोली पुलिस के मुताबिक, मोबाइल फोन की जांच में पाया गया कि किशोरी लगातार 'मौत के बाद क्या होता है' यह बात गूगल पर सर्च कर रही थी और इस बारे में जानकारी जुटा रही थी. किशोरी के कमरे की जांच करने पर पुलिस को उसकी डायरियां मिली हैं, जिनमें विदेशी संस्कृतियों के बारे में बहुत सारी जानकारी विस्तार से लिखी है. यह सारी जानकारी ऑनलाइन सर्च के जरिये जुटाई गई है.

ऑनलाइन मंगाया था आत्महत्या करने के लिए चाकू
पुलिस की जांच में सामने आया है कि किशोरी ने जिस चाकू से आत्महत्या की है. वह चाकू उसने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये मंगाया था. यह चाकू खास तरह का है, जिसका ब्लेड लोहे का ना होकर पत्थर का है. पुलिस मानकर चल रही है कि मौत पर ऑनलाइन रिसर्च के दौरान किशोरी ने कोई खास क्रिया देखी होगी, जिसे करने के लिए उसने यह चाकू मंगाया था.

कलाई पर हैं क्रॉस जैसे कट के निशान
पुलिस के मुताबिक, किशोरी ने आत्महत्या करते समय पहले चाकू से अपनी कलाई पर पांच कट लगाए, जिनमें दो ईसाई धर्म के क्रॉस जैसे थे. इसके बाद उसने उसी चाकू से अपना गला काट लिया. इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस मानकर चल रही है कि किशोरी ने अचानक सुसाइड करने का फैसला नहीं लिया बल्कि लगातार ऑनलाइन सर्च के बाद उसने कई हफ्ते में यह फैसला लिया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
RBI regional Director teen age daughter commits suicide after internet search for what happens after death in nagpur maharashtra read shocking news
Short Title
'क्या होगा मौत के बाद' RBI डायरेक्टर की बेटी ने इंटरनेट पर सर्च करके किय
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Death
Date updated
Date published
Home Title

'क्या होगा मौत के बाद' RBI डायरेक्टर की बेटी ने इंटरनेट पर सर्च करके किया सुसाइड

Word Count
501
Author Type
Author