डीएनए हिंदी: Ration Card की क्या अहमियत है, ये कोरोना काल में सभी लोगों को पता चल गया. राशन कार्ड के जरिए गरीब लोग सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि बहुत बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी राशन कार्ड बनवा लेते हैं, जिन्हें इसकी जरूरत नहीं होती है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के जिलाधिकारी ने गलत तरीके से राशन कार्ड हासिल करने वाले लोगों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि गलत तरीके से राशन कार्ड बनवाने वाले लोग अपने फर्जी कार्ड जिला खाद्य और नागरिक आपूर्ति कार्यालय में जमा कराएं.
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि जिनके पास भूमि, चार चक्का वाहन और ट्रैक्टर हैं, वे मुफ्त में राशन कार्ड पाने का दावा नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि संबंधित प्रशासन पहले से ही अभियान चलाकर घर-घर पहुंच रहा है, ताकि राशन कार्ड की विश्वसनीयता को सुनिश्चित किया जा सके. (इनपुट- PTI)
- Log in to post comments