डीएनए हिंदी: ओडिशा के क्योंझर जिले की एक अदालत ने 15 साल की लड़की से बलात्कार के मामले में एक किशोर को सोमवार को 10 साल कैद की सजा सुनाई. पॉक्सो न्यायाधीश सुभाश्री त्रिपाठी ने 15 जनवरी, 2017 को अपराध करने के दोषी किशोर पर 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया.
विशेष अदालत ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को बलात्कार पीड़िता को मुआवजे के रूप में चार लाख रुपये का भुगतान करने का भी निर्देश दिया. आरोपी ने लड़की को स्थानीय उत्सव में ले जाने के बहाने बामेबारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सुनसान जगह पर उससे दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें- लू बरपाएगी फिर से कहर, इन राज्यों में चलेगी धूलभरी हवाएं
विशेष लोक अभियोजक ने कहा कि अदालत ने निर्देश दिया कि किशोर 21 साल की उम्र तक सुधार गृह में रहेगा और फिर उसे नियमित जेल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले AAP को याद आए गुजरात के स्कूल, बदहाली पर PM Modi से पूछे सवाल
इनपुट- भाषा
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments

Photo Credit: Zee News