Ramban Landslide: जम्मू-कश्मीर के जिला रामबन में भी उत्तराखंड के जोशीमठ की तरह पहाड़ अचानक धंसना शुरू हो गया है. गुरुवार को शुरू हुआ धंसाव शनिवार को अचानक बहुत बड़े इलाके में फैल गया है. करीब 1 किलोमीटर के दायरे में पहाड़ के अचानक धंसने के चलते अब तक 50 से ज्यादा घर ध्वस्त हो गए हैं, जबकि कई जगह बिजली के टावर गिर गए हैं. टावर गिरने से पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई है. स्थानीय प्रशासन ने NDRF और SDRF को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करा दिया है. अब तक 300 से ज्यादा लोग रेस्क्यू करने के बाद दूसरी जगह शिफ्ट कर दिए गए हैं. बाकी लोगों को भी शिफ्ट करने का काम जारी है. रामबन-गूल रोड पर भी धंसाव के कारण आवाजाही बंद हो गई है, जिससे यह इलाका बाकी जगह से एक तरीके से कट गया है. पहाड़ के अचानक धंसने का कारण अब तक पता नहीं चला है, लेकिन इसके लिए राज्य और केंद्रीय स्तर से एक्सपर्ट टीमें पहुंचने लगी हैं.

रामबन से 6 किमी दूर है प्रभावित इलाका

ANI के मुताबिक, जम्मू संभाग के रामबन जिला मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर दूर परनोट गांव के पास ककराला मोड़ पर पहाड़ अचानक धंस गया है. बेहद बड़े इलाके में हुए धंसाव के कारण सड़कें, घर और बिजली टावर सबकुछ ध्वस्त हो गया है. धंसाव से प्रभावित हुए ग्रामीणों को पंचायत घर और अन्य जगहों पर शिफ्ट किया गया है. जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें खाना-पानी मुहैया कराया जा रहा है. जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और हालात की लगातार निगरानी की जा रही है. गांव की पूर्व सरपंच कैलाशा देवी ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 7 बजे सड़क में हल्की सी दरार दिखाई दी थी. इसके बाद रात करीब 10-11 बजे अचानक पूरी सड़क धंस गई और वहां बड़ा गड्ढा बन गया. इससे करीब 31 घर उसी ध्वस्त हो गए. कैलाशा देवी ने कहा, हमारी फसलों को भी नुकसान हुआ है. ग्रिड स्टेशन भी ध्वस्त हो गया है और अब हमारे घरों में बिजली नहीं है. यदि बारिश हुई तो हालात और खराब हो सकते हैं.

रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी लगातार जारी

स्थानीय लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से पूरी मदद का भरोसा दिया गया है. रामबन के अपर उपायुक्त वरुणजीत सिंह चारक के मुताबिक, 50 से 55 परिवार इस घटना से प्रभावित हुए हैं. करीब 1 किलोमीटर के दायरे में सभी घरों को नुकसान हुआ है, जिनमें से कुछ पूरी तरह गिर गए हैं. परिवारों को सूचना मिलते ही क्विक रिस्पॉन्स टीम की मदद से रेस्क्यू करके शिफ्ट कर दिया गया है. सभी की मदद की जा रही है. वरुणजीत ने कहा, रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF, SDRF और स्थानीय NGO भी मदद कर रहे हैं. 

इलाके की रिसर्च के लिए बुलाई हैं टीमें

अपर उपायुक्त वरुणजीत सिंह चारक के मुताबिक, इलाके में 3 टीवी टावर पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं, जबकि चौथे को भी नुकसान पहुंचा है. पहाड़ धंसने से खेती, बागबानी और इनसे जुड़ी अन्य गतिविधियां भी प्रभावित हुई हैं. हम यहां मेकशिफ्ट शेल्टर बना रहे थे, लेकिन लगातार बारिश के कारण वे बेकार हो गए हैं. वरुणजीत ने कहा, हमने संबंधित विभागों को यहां अपनी टीमें भेजकर रिसर्च कराने की अपील की है ताकि इस पूरी आपदा का कारण पता लगाया जा सके और इसे आगे बढ़ने से रोका जा सके.

महीनों तक बंद रह सकती है रामपुर-गूल रोड

जिला प्रशासन ने रामपुर-गूल रोड पर ट्रैफिक बंद कर दिया है. जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (GERF) के ऑफिसर कमांडिंग एसके गौतम ने कहा, गुरुवार शाम से सड़क में छोटे क्रैक बन रहे थे. इसके बाद सड़क ध्वस्त हो गई है. करीब 1000 से 1200 मीटर दूरी तक सड़क प्रभावित हुई है. कई जगह सड़क में 10-12 मीटर गहराई तक गड्ढे बन गए हैं. जमीन अब भी लगातार धंस रही है. ऐसे में फिलहाल सड़क को रिस्टोर करने का काम शुरू नहीं हो सका है. इससे सड़क अगले कई महीने बंद रह सकती है. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Ramban Landslide updates 50 houses damaged due to land sinking rescue start read Jammu and Kahmir News
Short Title
जम्मू-कश्मीर के रामबन में अचानक धंस गया पहाड़, 50 घर गिरे, 300 लोग रेस्क्यू किए
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ramban में पहाड़ धंसने के कारण ध्वस्त हुए घर.
Caption

Ramban में पहाड़ धंसने के कारण ध्वस्त हुए घर.

Date updated
Date published
Home Title

जम्मू-कश्मीर में अचानक धंस गया 1 किमी दायरे में पहाड़, 50 घर गिरे, 300 लोग रेस्क्यू किए गए

Word Count
810
Author Type
Author