Andhra Pradesh Elections 2024: दक्षिण भारत की राजनीति में लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Chunav 2024) से पहले फिल्मी रंग जमकर चढ़ रहा है. फिल्म स्टार कमल हासन (Kamal Haasan) और पवन कल्याण (Pawan Kalyan) के बाद मूवी जगत के एक और चर्चित चेहरे ने राजनीति की सिल्वर स्क्रीन पर रंग जमाने का ऐलान कर दिया है. बॉलीवुड में लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए मशहूर निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने भी चुनाव में उतरने की घोषणा की है. रंगीला, सत्या, कंपनी जैसी चर्चित फिल्में बनाने वाले वर्मा ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी सभी को दी है. उन्होंने कहा है कि वे आगामी चुनाव में आंध्र प्रदेश से नामांकन करेंगे. खास बात ये है कि वर्मा ने उसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात कही है, जिस पर तेलुगू फिल्मों के स्टार पवन कल्याण खुद अपने राजनीतिक दल जनसेना पार्टी (Jan sena Party) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इससे इस सीट पर 'फिल्मी टक्कर' देखने को मिलने की संभावना बढ़ गई है.  

क्या कहा है राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट में

राम गोपाल वर्मा ने राजनीतिक पारी शुरू करने का ऐलान अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर किया है. उन्होंने लिखा, अचानक लिया फैसला, मुझे सभी को ये जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि मैं पीथापुरम से चुनाव लड़ूंगा. हालांकि राम गोपाल वर्मा ने यह नहीं बताया है कि वे आंध्र प्रदेश से लोकसभा चुनाव (Andhra Pradesh Lok Sabha Elections 2024) में लड़ रहे हैं या विधानसभा चुनाव (Andhra Pradesh Assembly Elections 2024) में पवन कल्याण को चुनौती देंगे. पीथापुरम विधानसभा सीट है, जिससे पवन कल्याण चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि वर्मा भी विधानसभा चुनाव में ही खड़े हो रहे हैं. वर्मा के चुनाव लड़ने की घोषणा ने सोशल मीडिया पर उनके फैंस को बेहद हैरान कर दिया है. हालांकि उनके फैंस इस फैसले से बेहद खुश भी हैं. 

पार्टी का नाम घोषित नहीं किया है वर्मा ने

वर्मा ने अपने ट्वीट में चुनाव लड़ने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. उन्होंने यह नहीं बताया है कि वे पीथापुरम विधानसभा सीट पर पवन कल्याण के सामने निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से उतरेंगे या उन्हें किसी पार्टी ने टिकट का ऑफर दिया है. बता दें कि आंध्र प्रदेश की राजनीति इस समय त्रिकोणीय हो गई है. राज्य में सत्ताधारी YSRCP के सामने TDP, BJP और Jan Sena Party ने गठबंधन किया है, जबकि Congress इस लड़ाई में थर्ड पार्टी के तौर पर मौजूद है. ऐसे में वर्मा को किसी भी पार्टी से टिकट मिल सकता है. पीथापुरम सीट काकीनाड़ा जिले में आती है, जिस पर फिलहाल YSR Congress Party के विधायक Dorababu Pendem का कब्जा है.

पहले आंध्र की राजनीति पर फिल्म, फिर खुद ही राजनीतिक एंट्री

वर्मा आंध्र प्रदेश में इस समय चर्चित चेहरा हैं. उन्होंने Vyooham फिल्म बनाई है, जो आंध्र प्रदेश की राजनीति पर आधारित थी. इसे प्रदेश की छवि खराब करने वाली फिल्म बताकर बहुत सारे नेताओं ने इसका विरोध किया था. इसके बाद इस फिल्म की आंध्र प्रदेश में बेहद चर्चा हुई थी. यह माना जा रहा है कि इस चर्चा से बनी इमेज को ही भुनाने के लिए वर्मा ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. वर्मा का फिल्मी करियर वैसे भी इस समय बहुत अच्छा नहीं चल रहा है. शुरुआती दौर में शिवा, रंगीला, सत्या, कंपनी, भूत, सरकार, जंगल जैसी मशहूर फिल्में बनाकर वर्मा ने बेहद शोहरत हासिल की थी, लेकिन इसके बाद उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहद फ्लॉप साबित हुई हैं. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
ram gopal varma political entry set from andhra pradesh pithapuram constituency in lok sabha elections 2024
Short Title
दक्षिण की राजनीति में 'फिल्मी टक्कर', निर्देशक Ram Gopal Verma देंगे Pawan Kalya
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ram Gopal Varma vs Pawan Kalyan
Date updated
Date published
Home Title

दक्षिण की राजनीति में 'फिल्मी टक्कर', Ram Gopal Verma देंगे Pawan Kalyan को चुनावी चुनौती

Word Count
654
Author Type
Author