डीएनए हिंदी: भारतीय किसान यूनियन से राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) और उनके बड़े भाई नरेश टिकैत को बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद से इस किसान संगठन का माहौल गर्म है. भाकियू के टिकैत समर्थक लगातार दोनों भाईयों को बाहर का रास्ता दिखाए जाने को लेकर सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इसी विषय को लेकर भाकियू के टिकैत समर्थक गुट ने रविवार को शाहजहांपुर में महापंचायत का आयोजन किया. किसान यूनियन ने 6 जून को बरेली में एक बड़ी पंचायत करने की घोषणा की है, जिसमें वह टिकैट के पक्ष में शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा.
इस दौरान पंचायत में पहुंचते किसान यूनियन ने नेताओं ने कहा कि टिकैत ही उनके नेता है और हमेशा रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि किसान यूनियन का टिकैत गुट एक एक समुंदर है जो कभी खाली नहीं हो सकता. आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) से नरेश टिकैत औऱ राकेश टिकैत को बाहर कर नए पदाधिकारियों की घोषणा कुछ दिनों पहले की गई है. तभी से इस संगठन के अंदर कलह की बातें सामने आ रही हैं.
टिकैत समर्थकों को संबोधित करते हुए भाकियू के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि टिकैत ही उनके नेता हैं और हमेशा रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि भाकियू एक समुंदर है और समुद्र से थोड़ा पानी निकल जाए तो उस पर कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने दावा किया कि जो लोग टिकैत ग्रुप से अलग हुए हैं वह सरकार के एजेंट हैं. सरकार किसान यूनियन में तोड़फोड़ करवा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि टिकैत के साथ पूरे देश का किसान खड़ा हुआ है क्योंकि आंदोलन की लड़ाई में सबसे बड़ा योगदान राकेश शिकायत कर रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
पढ़ें- दिल्ली के बॉर्डर फिर होंगे सील? Rakesh Tikait ने आंदोलन को लेकर कही ये बड़ी बात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rakesh Tikait गुट दिखाएगा अपनी ताकत! बरेली में होगी बड़ी पंचायत