डीएनए हिंदी: नए साल की पूर्व संध्या यानी आज रात (31 दिसंबर) को भीड़भाड़ को कम करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (Rajiv Chowk Metro Station) को बंद करने का फैसला लिया है. DMRC के नोटिफिकेशन के मुताबिक, आज रात  9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के सभी एग्जिट गेट बंद रहेंगे. हालांकि यात्रियों को अंतिम ट्रेन के प्रस्थान तक प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.

डीएमआरसी ने यात्रियों से कहा है कि वे उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं. ब्लू लाइन पर स्थित राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, कनॉट प्लेस क्षेत्र का निकटतम स्टेशन है, जो पार्टी करने वालों के लिए केंद्र है. नए साल की पूर्व संध्या जैसे अवसरों पर लोग बड़ी संख्या में जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होते हैं. डीएमआरसी ने ट्विटर पर 'न्यू ईयर ईव अपडेट' की खबर साझा की.

ये भी पढ़ें- New Year के जश्न की कर रहे तैयारी तो पढ़ लें गाइडलाइंस, इन शहरों में फॉलो करने होंगे ये नियम

पुलिस ने भी जारी की एडवाइजरी
वहीं, दिल्ली पुलिस ने भी 31 दिसंबर की रात जश्न को लेकर कुछ एडवाइजरी जारी की हैं. जिसके अनुसार, आज शाम रात 8 बजे से कनॉट प्लेस के आसपास के इलाकों में नए साल के जश्न की समाप्ति तक कई बड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. सरकारी वाहनों को छोड़कर कनॉट प्लेस के भीतरी, मध्य या बाहरी सर्कल में किसी भी वाहन यातायात की अनुमति नहीं दी जाएगी. दिल्ली पुलिस ने 31 दिंसबर की रात नए जश्न मनाने वालों पर नजर रखने और उल्लंघन करने वालों की पहचान करने के लिए लगभग 1,900 ट्रैफिक कर्मियों को तैनात किया गया है. शराब पीकर गाड़ी चलाने की संभावना वाले 125 स्थानों की पहचान की है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: एक्सीडेंट के बाद क्या ऋषभ पंत का लूटा गया था सामान? पुलिस ने बताया पूरा सच

आश्रम फ्लाईओवर रहेगा बंद
आश्रम फ्लाईओवर को बंद रखने का भी फैसला किया गया है. जिसकी वजह से दिल्ली में फरीदाबाद की तरफ से आने वाला ट्रैफिक प्रभावित होगा. मथुरा रोड के अलावा आउटर रिंग रोड, डीएनडी फ्लाईओवर और नोएडा से दिल्ली आने वाले ट्रैफिक पर इसका प्रभाव पड़ेगा. हालांकि, उसके नीचे रिंग रोड के दोनों कैरिज-वे चालू रखा गया है. केवल आश्रम फ्लाईओवर के दोनों कैरिज-वे को ही बंद किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Rajiv Chowk metro station Entry closed from 9 pm on 31 December dmrcs delhi metro route New Year 2023
Short Title
New Year 2023: आज रात 9 बजे से बंद रहेंगे राजीव चौक मेट्रो स्टेशन एग्जिट गेट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली मेट्रो
Caption

Representational Photo

Date updated
Date published
Home Title

आज रात 9 बजे से बंद रहेंगे राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के एग्जिट गेट, जानें DMRC की गाइडलाइंस