डीएनए हिंदी: दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (Rajendra Nagar Bypolls) के लिए आम आदमी पार्टी ने दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) को अपना उम्मीदवार बनाया है. AAP ने दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को चुनौती दी है कि वे दुर्गेश पाठक के सामने चुनाव लड़कर दिखाएं.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं आदेश गुप्ता से कहना है कि आम आदमी पार्टी के एमसीडी इनचार्ज दुर्गेश पाठक राजेंद्र नगर में हैं, आओ और मुकाबला करो.' आपको बता दें कि यह सीट AAP नेता राघव चड्ढा के राज्यसभा सांसद बन जाने के बाद खाली हुई है.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस आज तय करेगी राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम, सोनिया गांधी लगाएंगी मुहर!

राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर पिछले दो विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 20 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. AAP को पूरी उम्मीद है कि वह अपनी सीट बरकरार रखेगी और एमसीडी चुनाव से पहले खुद का एक टेस्ट भी कर सकेगी.

यह भी पढ़ें- पंजाब सरकार ने छीनी 424 दिग्गजों की सुरक्षा, धर्मगुरु-नेता भी लिस्ट में शामिल

कौन हैं दुर्गेश पाठक?
दुर्गेश पाठक आम आदमी पार्टी के युवा नेता और प्रवक्ता हैं. एमसीडी के चुनाव के लिए उन्हें प्रभारी बनाया गया है. इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में वह करावल नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें असफलता हाथ लगी थी. दुर्गेश पाठक को अरविंद केजरीवाल का बेहद करीबी माना जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
rajinder nagar bypolls aap fields durgesh pathak challenges bjp
Short Title
Rajinder Nagar से चुनाव लड़ेंगे दुर्गेश पाठक, AAP ने BJP को दी चुनौती
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राघव चड्ढा की सीट पर लड़ेंगे दुर्गेश पाठक
Caption

राघव चड्ढा की सीट पर लड़ेंगे दुर्गेश पाठक

Date updated
Date published
Home Title

Rajinder Nagar Bypolls: AAP ने दुर्गेश पाठक को उतारा, BJP के आदेश गुप्ता को दी चुनाव लड़ने की चुनौती