डीएनए हिंदी: राजस्थान के जयपुर शहर में एक बाइक एक्सीडेंट के बाद दो समूहों के लोग सांप्रदायिक हिंसा पर उतर आए. रोड रेज के इस केस में एक शख्स की जान चली गई, जिसके बाद पीड़ित पक्ष आक्रोशित हो गया. लोग सड़क पर उतरे और सड़कों को जाम करना शुरू कर दिया. सुभाष चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मेहरा कॉलोनी में इतनी भीड़ हुई कि सांप्रदायिक बवाल मच गया. जैसे ही दो बाइक सवारों की टक्कर हुई, दोनों समुदाय आपस में भिड़ गए. हंगामे पर ऐतराज जताते हुए सोसायटी के निवासियों ने हस्तक्षेप किया और बाइक सवारों से कहा कि वे लड़ाई न करें और यहां से चले जाएं. 

यह विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों ने बाइक सवार पर हमला कर दिया. एक बाइक सवार ने भीड़ की बात सुनी और वहां से चला गया. लेकिन, दूसरा शख्स कॉलोनी वालों पर भड़क गया और वहां से नहीं गया. उसने कॉलोनी वासियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों ने बाइक सवार पर हमला कर दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. भीड़ के हमले से शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन, MSP की कर रहे मांग, कई ट्रेनें बाधित

युवक की मौत पर भड़के लोग
युवक की मौत से इलाके के स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर जमा हो गए और रोडरेज के बाद युवक की हत्या के विरोध में प्रदर्शन करने लगे. हजारों लोग बीच सड़क पर धरने पर बैठे हैं. विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ तक का रास्ता बंद कर दिया गया है. विधायक अमीन कागजी और रफीक खान पुलिस के आला अधिकारियों से मामले पर चर्चा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Asian Games 2023: रोहन बोपन्ना और ऋतुराज भोसले की जोड़ी ने दिलाया गोल्ड, यहां देखें लेटेस्ट मेडल टैली

चप्पे-चप्पे पर इलाके में फोर्स तैनात
हादसे में जान गंवाने वाले बाइक सवार युवक की पहचान इकबाल के तौर पर हुई है. उसकी उम्र महज 18 साल थी. युवक की मौत के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है. घटना के बाद इलाके में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को तैनात कर दिया गया है. मामले की रिपोर्ट रामगंज थाने में दी गई है. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rajasthan Youth Killed After Road Rage In Jaipur Communal Clashes Erupt key factors
Short Title
जयपुर में बाइक एक्सीडेंट कैसे बनी सांप्रदायिक झड़प की वजह? चप्पे-चप्पे पर फोर्स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जयपुर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात.
Caption

जयपुर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात.

Date updated
Date published
Home Title

जयपुर में बाइक एक्सीडेंट कैसे बनी सांप्रदायिक झड़प की वजह?
 

Word Count
450