डीएनए हिंदी: राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर जिले में एक महिला के साथ दरिंदगी की वारदात सामने आई है. महिला के साथ रेप के बाद दरिंदों ने उसे जिंदा जला दिया है. गंभीर रूप से जलने के बाद महिला ने शुक्रवार देर रात जोधपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 30 वर्षीय दलित महिला के साथ बलात्कार करने के बाद उसे जिंदा जला दिया था, जिसमें महिला करीब 50 प्रतिशत झुलस गई थी. आरोपी का नाम शकूर खान, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 

आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुए कितने केस?

पुलिस ने कहा है कि महिला की मौत होने के बाद पहले से दर्ज प्राथमिकी में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 जोड़ी गई है. पुलिस ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा. 

इसे भी पढ़ें- COVID: XBB.1.16 की वजह से फट रहा कोरोना बम, बार-बार बदल रहे कोविड के लक्षण, क्यों डर रहे हैं एक्सपर्ट्स?

मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्‍य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर राज्‍य सरकार पर निशाना साधा है. 

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया, 'महिला को इलाज के लिए जोधपुर भेजा गया था. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.' उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्राथमिकी में हत्या की धारा जोड़ी गई है. 

घर में घुसकर महिला से रेप

महिला के पति ने बृहस्पतिवार को तहरीर दिया था कि उसके काम पर बच्चों के स्कूल जाने के बाद आरोपी शकूर खान उनके घर में घुस गया और उनकी पत्नी के साथ बलात्कार करने के बाद उसे जलाकर हत्या करने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ें- Amul vs Nandini row:  कर्नाटक में अमूल पर क्यों बरपा है हंगामा, क्यों लग रहे गो बैक-अमूल और सेव नंदिनी के नारे?

पुलिस ने कहा कि आरोपी शकूर खान मृतक महिला के गांव का ही रहने वाला है और उसे शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में IPC की कई संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

गहलोत सरकार पर भड़का विपक्ष

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने ट्वीट किया है, 'हाथ पर हाथ धरे बैठी प्रदेश की कांग्रेस सरकार एवं इस प्रकार की घटनाएं अस्वीकार्य है. प्रशासन व सरकार इस घटना के सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच कर पीड़िता के परिवारजनों को न्याय दिलाए. अगर थोड़ी भी नैतिकता है तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्यवाही करे.'

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस घटना को लेकर राज्‍य सरकार पर निशाना साधा. राठौड़ ने ट्वीट किया, 'बाड़मेर में महिला से दुष्कर्म के बाद उसे जलाने की घटना गहलोत के जंगलराज को दर्शाता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी जो राजस्थान के गृह विभाग के मुखिया भी है, वह राज्य की लचर कानून व्यवस्था के लिए पूर्णतया जिम्मेदार हैं.'

पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया है, 'दलित महिला के साथ दुष्कर्म कर तेजाब से जला कर मारने के मामले से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि राजस्थान में अब कोई सुरक्षित नहीं है. दलित और महिलाएं तो बिलकुल नहीं. मानवता को शर्मसार करने वाले इस प्रकरण को एक दिन तक दबाया जाना राजस्थान में सरकार के निंदनीय और संवेदनहीन रवैये को सुस्पष्ट करता है. दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए.' (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rajasthan woman set afire after rape dies during treatment opposition slams Congress Ashok Gehlot
Short Title
राजस्थान में दलित महिला से दरिंदगी, रेप के बाद जिंदा जलाया, अस्पताल में तोड़ दिय
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर.
Caption

सांकेतिक तस्वीर.

Date updated
Date published
Home Title

राजस्थान में दलित महिला से दरिंदगी, रेप के बाद जिंदा जलाया, अस्पताल में तोड़ दिया दम