डीएनए हिंदी: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस विधायक सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने अब अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje Scindia) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा है कि गहलोत की नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) नहीं बल्कि वसुंधरा राजे हैं. उन्होंने अशोक गहलोत के हाल ही में दिए भाषण को लेकर तल्ख टिप्पणी करते हुए इसे आपत्तिजनक बताया है. पायलट ने अब पदयात्रा करने का ऐलान किया है. 

आज अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की कलह खुलकर सामने आ गई है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर खुलकर निशाना साधा है. सचिन पायलट ने कहा, "अशोक गहलोत का पिछला भाषण हमने सुना, इसे भाषण को सुनने के बाद मुझे लगता है कि उनकी (अशोक गहलोत) नेता सोनिया गांधी नहीं बल्कि उनकी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया हैं."

अशोक गहलोत के भाषण पर दिया जवाब

बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस आंतरिक कलह से जूझ रही है. हाल ही में सीएम अशोक गहलोत ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को सरकार बचाने में साथ देने की बात कही और पायलट खेमे की बगावत का जिक्र करते हुए विधायकों को अमित शाह से लिए पैसे लौटाने की बात तक कह दी. आज इन सारे मुद्दे पर सचिन पायलट ने अशोक गहलोत को जवाब दिया है.

Delhi Metro में बिना टोकन या मेट्रो कार्ड के भी होगी सवारी, समझिए क्या है नया तरीका

नहीं तोड़ा पार्टी का अनुशासन

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि 2020 में सरकार को गिराने और बचाने को लेकर जो विरोधाभास दिखाई दे रहा है उसको सीएम गहलोत को साफ कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी कुछ नाराजगी थी जिसे हमनें दिल्ली जाकर आलाकमान के सामने रखा लेकिन कभी पार्टी का अनुशासन नहीं तोड़ा था. पायलट ने वसुंधरा के साथ गहलोत की साजिश पर सवाल खड़े किए हैं. 

याद दिलाए पुराने बयान

पायलट ने कहा कि मुझे कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद मैंने जी-जान लगाकर मेहनत की लेकिन कभी अनुशासन तोड़ने का काम मैंने नहीं किया. पायलट ने कहा कि मुझे गद्दार, कोरोना क्या कुछ नहीं कहा लेकिन मैंने पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का काम कभी नहीं किया है. उन्होंने अपने बयान में अशोक गहलोत की उन पर की गई टिप्पणियों का उल्लेख किया है. 

श्रद्धा हत्याकांड: आफताब पूनावाला के खिलाफ आरोप तय, हत्या के मामले में होगी सजा?  

वसुंधरा के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं?

पायलट ने कहा, "मैंने BJP सरकार के समय के भ्रष्टाचार की जांच के लिए सीएम को कई चिट्ठियां लिखीं लेकिन अब समझ आ रहा है कि उनमें जांच क्यों नहीं हुई." उन्होंने कहा कि मैं जब-जब वसुंधरा सरकार के करप्शन की बात करता हूं तो कोई जवाब नहीं आता है. पायलट ने गहलोत के ही बयान की कड़ी जोड़ते हुए इशारों में ही दोनों के बीच साठ-गांठ का सवाल उठाया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rajasthan sachin pilot attacked ashok gehlot vasundhara raje scindia padyatra start ajmer assembly election
Short Title
सचिन पायलट का पलटवार, 'अशोक गहलोत की नेता सोनिया नहीं, वसुंधरा राजे हैं, अब पदया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rajasthan sachin pilot attacked ashok gehlot vasundhra raje scindia padyatra start ajmer assembly election
Caption

Sachin Pilot Ashok Gehlot 

Date updated
Date published
Home Title

सचिन पायलट का पलटवार, 'अशोक गहलोत की नेता सोनिया नहीं, वसुंधरा राजे हैं, अब पदयात्रा करूंगा'