डीएनए हिंदी: पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक अनजान संक्रामक बीमारी का कहर फैल गया है. जिले के तीरसिंगड़ी गांव में 100 से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ गए हैं. हर घर में से 2 से 3 लोग बीमार हैं, जिसके चलते आसपास के गांवों में भी खौफ फैल गया है. बाड़मेर जिला प्रशासन ने भी गांव में 70 से 80 लोगों के बीमार होने की पुष्टि की है, जिनमें से 40 से ज्यादा को जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. इनमें से करीब एक दर्जन लोगों की हालत ज्यादा खराब होने के चलते उपचार के लिए जोधपुर भेजा गया है.
10 दिन से फैली हुई है बीमारी
ग्रामीणों के मुताबिक, तीरसिंगड़ी गांव में यह महामारी करीब 10 दिन से फैली हुई है. शुरुआत में इसके लक्षण डेंगू बुखार जैसे थे. साथ ही पेट में बेहद तेज दर्द की शिकायत बीमार लोगों ने की थी. बाद में लोगों को अहसास हुआ कि यह डेंगू नहीं कोई अन्य वायरल डिसीस है. इसके बाद जिला प्रशासन को जानकारी दी गई. PTI ने बाड़मेर के CMHO डॉ. चंद्रशेखर गजराज के हवाले से बताया कि कुछ लोगों को डेंगू ही हुआ है, लेकिन कई अन्य में कोई दूसरी संक्रामक महामारी जैसे लक्षण मिले हैं. ब्लड सैंपल मेडिकल जांच के लिए भेजे गए हैं. उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही कोई पुख्ता दावा किया जा सकेगा. गजराज ने कहा, हमारी टीमें पिछले 5-6 दिन से गांव में लगातार निगरानी रख रही हैं. अब तक कोई भी मरीज गंभीर नहीं हुआ है. इससे संभावना है कि अगले 4-5 दिन में हालात संभल जाएंगे. हालांकि ग्रामीणों ने मीडिया टीमों से बताया कि गांव में डॉक्टरों की टीम जांच के लिए नहीं आई है.
250 घरों वाले गांव की 60 फीसदी आबादी बीमार
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि करीब 250 घरों वाले गांव की 60 फीसदी आबादी इस समय बीमार है. स्वास्थ्य विभाग की जांच में 19 मरीजों में डेंगू और 24 मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई है. बाड़मेर के विधायक मेवाराम जैन भी महामारी फैलने की जानकारी मिलने पर गांव पहुंचे और मरीजों से मिलकर जानकारी ली. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द सैंपल की रिपोर्ट के आधार पर बीमारी की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं. जिला प्रशासन को गांव में क्या हुआ है, ये समझने के लिए विशेष टीम भेजने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि हम महामारी को फैलने से रोकने और गांव में हालात काबू में लाने के लिए जुटे हुए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान से सटे बाड़मेर जिले में अनजान संक्रमण का कहर, एक ही गांव के 100 लोग बीमार