डीएनए हिंदी: राजस्थान में लगातार महिला सशक्तिकरण के दावे किए जा रहे हैं लेकिन यहां से अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रहा है. राज्य के आदिवासी जिले डूंगरपुर के रामसागडा थाना इलाके के लोडवाड़ा गांव में एक लड़की पर शादी करने का जबरन दबाव डालने का मामला सामने आया है. यह मामला आटा-साटा शादी प्रथा (Atta-sata-tradition) से जुड़ा हुआ है. लड़की ने शादी करने से मना किया तो उसके माता -पिता को पीटा गया और जातीय परिवार पर अर्थ दंड लगाया गया है.
31 लाख का लगाया जुर्माना
जातीय पंचो द्वारा मानवीयता की सारी हदें पार कर दी गई हैं. एक तरफ जहां लड़की के माता पिता को जमकर पीटा गया औऱ 31 लाख का जुर्माना लगाया गया है तो वहीं अर्थ दंड ना भरने पर सामाजिक बहिष्कार और हुक्का पानी बंद करने की बात कही है. इस मामले में रामसागडा थाने के एएसआई प्रवीण सिंह ने बताया की लोडवाड़ा निवासी जागृति लबाना (20) ने इस संबंध में केस दर्ज करवाया है.
शिकायतकर्ता जागृति ने बताया की उसके सौतेले भाई किशोर लबाना की शादी माडा निवासी साकरचंद लबाना की बेटी मना के साथ करवाई गई है. इसके बदले साकरचंद अपने बेटे राजेंद्र लबाना की शादी उसके साथ जबरन करने के लिए दबाव बना रहे हैं लेकिन वह यह शादी नहीं करना चाहती. शादी करने से मना करने पर उसका सौतेला भाई किशोर भी उनका साथ दे रहा है. साकरचंद परिवार के सभी लोग उसके माता-पिता को डरा धमका रहे हैं और जबरदस्ती शादी करवाने की कोशिश कर रहे हैं.
बांग्लादेश से आए हिंदुओं को CM Yogi ने दी सौगात, खत्म हुआ 52 वर्षों को इंतजार
घर पर की मारपीट
लड़की ने बताया कि 28 मार्च को कुछ लोग उसके घर पर आए और शादी के लिए मना करने पर उसकी मां इंद्रा देवी के साथ मारपीट की. मां का मोबाइल भी तोड़ दिया. सोने की चेन छीनने और जान से मारने का प्रयास किया. इसके बाद 30 मार्च को बड़ी संख्या में लोग उसके घर पर आए और शादी करवाने के लिए उसके परिवार को डराया धमकाया. इस बार भी मना किया तो 31 लाख रुपये का अर्थदंड लगा दिया.
Mohan Bhagwat बोले, 40 करोड़ गरीब, 60 फीसदी से भी कम हिंदू... क्या ऐसा होगा अखंड भारत ?
वहीं शादी नहीं करने और अर्थदंड जमा नहीं करवाने पर उसके घर का हुक्का पानी बंद करने की धमकियां दी गई हैं जो कि एक अजीबो-गरीब स्थिति है. वहीं इस मामले में पुलिस अब एक्शन में आ गई हैं. लड़की ने इस पूरी घटना को लेकर एसपी को शिकायत की. इस पर एसपी ने रामसागडा थाना पुलिस को जांच कर मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
Kumar Vishwas के घर पहुंची पंजाब पुलिस, ट्वीट कर केजरीवाल पर बोला बड़ा हमला
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments