डीएनए हिंदी: राजस्थान के अजमेर जिले में डाक पार्सल की गाड़ी से शराब तस्करी हो रही थी. पुलिस ने छापेमारी में शराब तस्कर गैंग का भंडाफोड़ किया है. मंगलवार को पुलिस ने डाक पार्सल गाड़ी से शराब की 330 अवैध पेटियां जब्त कर ली हैं. पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.
अवैध शराब की कीमत 11 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने तस्करों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस भी दर्ज कर लिया है. केस की छानबीन जारी है. अजमेर में हाल के दिनों में शराब तस्करी की घटनाएं बढ़ी हैं.
इसे भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया की एक और मुश्किल, अब फीडबैक यूनिट केस में चलेगा मुकदमा, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी
डाक गाड़ी से शराब की तस्करी
पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि डाक वाहन से शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने नाकेबंदी कर ली और गाड़ी रुकवा ली. जब तलाशी हुई तो शराब तस्करों के पांव कांप गए. गाड़ी में करीब 330 पेटी शराब थी.
यह भी पढ़ें- क्या केजरीवाल कराते थे नेताओं की जासूसी? समझिए क्या है फीडबैक यूनिट केस
पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
अजमेर पुलिस के मुताबिक तस्कर मालवीय नगर का रहने वाला है. तस्कर का नाम सुरेंद्र सिंह राठौड़ है. अवैध शराब का यह कारोबार पड़ोसी जिलों तक में फैला है. केस की छानबीन जारी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पोस्ट ऑफिस की गाड़ी से तस्करी, जब्त हुई 11 लाख की अवैध शराब, पुलिस की गिरफ्त में ड्राइवर