Raj Thakeray Mosque loudspeaker Ban Comment: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) प्रचार के बीच राज ठाकरे के एक बयान ने हंगामा मचा दिया है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे अमरावती में चुनावी रैली के दौरान मस्जिदों से वोट को लेकर फतवे जारी करने को लेकर नाराज दिखाई दिए. उन्होंने खुलेआम चेतावनी देते हुए कहा कि मुसलमान अब फतवा निकालने लगे हैं. लोकसभा चुनाव में भी हमने यह देखा था. अब भी देख रहे हैं. इन सब मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरने चाहिए. यदि मुझे सरकार मिली तो एक भी मस्जिद पर लाउडस्पीकर देखने को नहीं मिलेगा. ठाकरे के इस बयान को लेकर जहां विपक्षी दलों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया है, वहीं महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी BJP उनके समर्थन में खड़ी हो गई है. भाजपा नेता नीतेश राणे (Nitesh Rane) ने साफ कहा कि ये उनके (मुसलमानों के) अब्बा का पाकिस्तान नहीं है. वे यहां दिन में 5 बार लाउडस्पीकर नहीं बजा सकते हैं.

'लोकसभा चुनाव में भी वे एकसाथ थे और हम बिखर गए'
राज ठाकरे ने अमरावती में रैली के दौरान कहा,'किसी ने मुझे एक क्लिप भेजा था. अगर यहां स्क्रीन लगा होता तो मैं आपको दिखाता. एक मुसलमान मौलाना ने फतवा निकाला है. यह सभी मुसलमान अब फतवा निकालने लगे हैं कि कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) को वोट दीजिए. मौलाना कह रहे हैं कि सभी मिलकर एक होकर वोट दीजिए. इस प्रकार का फतवा निकल रहा है. लोकसभा चुनाव में भी हमने देखा था कि वह एक साथ जाते थे और केवल हम बिखर गए.' 

'हमने पहले भी उठाया था सवाल, हम पर ही हो गए थे केस'
राज ठाकरे ने कहा,'इन लोगों की हरकतों पर सवाल उठाने वाला महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एक अकेला पक्ष था और आज भी हम ही खड़े हैं. मुंबई के शिव तीर्थ से मैंने कहा था कि इन सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने चाहिए. ये बंद हो गए थे. तब उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी की सरकार थी. मैंने कहा था कि लाउडस्पीकर बंद नहीं हुए तो मेरे सैनिक मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाएंगे. उस सरकार ने हमारे महाराष्ट्र सेना के सैनिकों के ऊपर 17000 से ज्यादा केस लगाए थे.' ठाकरे आगे कहा,'आज मैं आपको शब्द देता हूं. अगर राज ठाकरे के हाथ में सरकार दी. किसी एक मस्जिद के ऊपर भी लाउडस्पीकर आपको देखने को नहीं मिलेगा.'

'हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ हैं मस्जिदों पर लाउडस्पीकर'
राज ठाकरे के लाउडस्पीकर पर बैन वाले बयान का समर्थन भाजपा नेता नितेश राणे ने भी किया है. कंकावली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार राणे ने कहा,'मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर अवैध और हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ हैं. राज ठाकरे ही नहीं ये बात हर हिंदू कार्यकर्ता कह रहा है. मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर अक्सर दिन में 5 बार बजाए जाते हैं. ये उनके अब्बा का पाकिस्तान नहीं है. वे यहां आकर लाउडस्पीकर नहीं बजाते हैं.'

'हिंदू के लिए जो कानून, वहीं मुस्लिम के लिए भी हो'
नितेश राणे ने कहा, 'महाराष्ट्र में धार्मिक सद्भावना तभी आ सकती है, जब हिंदुओं पर लागू होने वाले कानून मुस्लिमों पर भी समान रूप से लागू हो. हिंदुओं को नवरात्रि या गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों के दौरान रात 10 बजे के बाद संगीत नहीं बजाने दिया जाता. यह नियम मस्जिदों पर भी लागू होना चाहिए. इसलिए हम राज ठाकर की बात को सही मानते हैं.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
raj thackeray mosque loudspeakers ban comment viral BJP nitesh rane support maharashtra assembly election 2024
Short Title
'मस्जिदों पर नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर' Raj Thackeray ने कही ये बात तो BJP भी बोली-
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Raj Thackeray
Date updated
Date published
Home Title

'मस्जिदों पर नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर' ऐसा बोले राज ठाकरे तो BJP ने कहा- ये अब्बा का पाकिस्तान नहीं

Word Count
580
Author Type
Author