Raipur Building Collapse: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत अचानक ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया है. वीआईपी रोड पर शनिवार को यह इमारत उस समय गिर गई, जब उसमें स्लैब बिछाने का काम करते समय पूरा सेेटरिंग फ्रेम गिर गया. सरिया और सेटरिंग के मलबे में कम से कम 10 मजदूर दब गए, जिनमें से 8 को रेस्क्यू किया गया है. तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में रेस्क्यू किए गए मजदूरों में से 2 की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इन सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. अन्य मजदूरों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है.

इमारत की दो मंजिल पर चल रहा था काम
रायपुर की वीआईपी रोड पर विशाल नगर इलाके में बहुमंजिला इमारत का निर्माण हो रहा है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इमारत में स्लैब बिछाने का काम चल रहा है, जिसके लिए पूरी बिल्डिंग पर सेटरिंग फ्रेम सेट किया गया था. शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे इमारत की 7वीं और 10वीं मंजिल पर काम चल रहा था. स्लैब बिछाने के दौरान अचानक पूरा सेटरिंग फ्रेम गिर गया. जिसस निर्माण सामग्री और लोहे के सरियों समेत सेटरिंग फ्रेम के मलबे में वहां काम कर रहे 10 मजदूर दब गए. रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मुताबिक, इमारत से 8 मजदूरों को रेस्क्यू किया गया है, जिनमें से 2 की मौत हो गई थी, जबकि 6 अन्य घायल थे. उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 

मलबा हटाकर तलाशे जा रहे हैं बाकी मजदूर
ASP पटले के मुताबिक, मलबे को हटाकर बाकी मजदूरों की भी तलाश की जा रही है. मृत मजदूरों की पहचान कराने की प्रक्रिया की जा सके ताकि उनके परिजनों को सूचना दी जा सके. शवों को पंचनाम भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे के कारणों की जांच की जाएगी.

मलबे में कितने मजदूर फंसे हैं, इसकी जानकारी नहीं
मलबे के अंदर कितने मजदूर फंसे हुए हैं. इसकी पक्की जानकारी किसी के पास नहीं है. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने कहा,'यह बेशक बड़ी दुर्घटना है. इसमें लोग प्रभावित हुए हैं. रिपोर्ट्स के हिसाब से 2 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 1 की हालत गंभीर है. 5 अन्य मजदूर घायल हैं. सभी घायलों को इलाज किया जा रहा है. मलबा बहुत बड़े इलाके में फैला हुआ है. मलबे के अंदर एक या दो लोगों के अब भी फंसे होने का शक है. फिलहाल मलबे को हटाने का काम चल रहा है. मलबा हटने तक अंदर कितने मजदूर फंसे हुए हैं, इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
raipur building collapse updates 6 floor under construction building collapsed on vip road major accident in raipur many feared died and injured in raipur read chhattisgarh news
Short Title
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गिरी 6 मंजिला इमारत, VIP रोड पर हादसे में 2 की म
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chhattisgarh की राजधानी Raipur में वीआईपी रोड पर बिल्डिंग ढह गई है.
Caption

Chhattisgarh की राजधानी Raipur में वीआईपी रोड पर बिल्डिंग ढह गई है.

Date updated
Date published
Home Title

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गिरी बहुमंजिला इमारत, 2 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर

Word Count
568
Author Type
Author