डीएनए हिंदी: इस साल भीषण गर्मी का कहर नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. उत्तर भारत में तापमान 44-45 डिग्री को छू रहा है. गर्मी के इस कहर के बीच सभी को इंतजार है बारिश की बौछार का ताकि थोड़ी राहत मिले. एक तरफ जहां मॉनसून अंडमान-निकोबार में दस्तक दे चुका है, वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में भी बारिश के आसार जताए हैं.
इन राज्यों को मिलेगी गर्मी से राहत
भारतीय मौसम विभाग ने 22 मई से 24 मई के बीच उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की संभावना जताई है. IMD के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 21 से 24 मई के दौरान बारिश का अनुमान है. इसी दौरान पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान व उत्तर प्रदेश में भी 20 मई से 24 मई के बीच बारिश की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें- Monsoon Update: अंडमान निकोबार पहुंचा मानसून, 27 मई तक केरल में देगा दस्तक
वहीं 23 मई को जहां इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना है वहीं शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में और शनिवार-रविवार को राजस्थान में धूल भरी आंधी और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान भी जताया गया है. इसके अलावा IMD ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
यहां आज हीट वेव की चेतावनी
इस बीच पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव का कहर 20 मई को भी जारी रहेगा. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दक्षिण पंजाब और दक्षिण हरियाणा में भी 20 मई को हीटवेव से राहत नहीं मिलेगी. इस दौरान लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है. बहुत जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें.
ये भी पढ़ें- Covid-19: अब Omicron BA.4 की दस्तक, हैदराबाद में मिला पहला मामला
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Weather : आज इन 5 राज्यों में Heatwave Alert, 21-24 मई के बीच यहां होगी बारिश