डीएनए हिंदी: देश के 24 राज्यों में झमाझम बारिश होने वाली है. मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि देश के 24 राज्यों में मूसलाधार बारिश होगी. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भीषण बारिश होगी. एक तरफ जहां देश में मॉनसून अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है, वहीं कुछ राज्यों में तेज बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश होगी. अगले 24 घंटों के दौरान सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ जगहों पर बारिश होगी. इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
पूर्वोत्तर में 17 से 20 अगस्त तक बारिश होगी, वहीं झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश सहित विदर्भ के क्षेत्रों में 17 से 20 अगस्त तक बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में भी मानसून कहर ढा रहा है. उत्तराखंड और हिमाचल के कई हिस्सों में भीषण बारिश होने वाली है. कई राज्यों में तूफान भी दस्तक दे सकता है.
इसे भी पढ़ें- 'जय श्री राम' बोलकर मुस्लिम लड़के को पीटा, देखती रही पुलिस, जमकर हुई धुनाई
यूपी-बिहार में भी होगी बारिश
आने वाले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, बिहार, कोंकण और गोवा सहित मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है. राजस्थान में भी भारी बारिश के आसार बन रहे हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में फिर खतरे के निशान के ऊपर बह रही यमुना, पढ़ें इस बार राजधानी को किससे है खतरा
दक्षिण भारत में भी होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के जयपुर, भरतपुर व जोधपुर में बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत में कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ तटीय क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं. तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

IMD Rain Update:
देश के इन 24 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानिए अपने प्रदेश का हाल