डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को पंजाब के मानसा जाएंगे. यहां वे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के परिजनों से मुलाकात करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी कल दोपहर 12 बजे मूसेवाला के गांव पहुंचेंगे. सिद्धू मूसेवाला ने कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था.
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए सवेंदना प्रकट की. राहुल ने कहा था कि होनहार कांग्रेस नेता और प्रतिभाशाली कलाकार सिद्धू मूसेवाला मूसेवाला की हत्या से स्तब्ध और दुखी हूं. दुनियाभर से उनके चाहने वालों और प्रशंसकों के प्रति मेरी सवेंदनाएं.
ये भी पढ़ेंः सिंगर सिद्धू मूसेवाला का पेट और छाती छलनी, खोपड़ी में फंसी मिली गोली
मूसेवाला को बदमाशों ने मारी थी 10 गोलियां
सिद्धू मूसेवाला को अज्ञात बदमाशों ने 10 गोलियां मारी थी.यह घटना तब हुई थी जब वह अपने रिश्तेदार गुरप्रीत सिंह और पड़ोसी गुरविंदर सिंह के साथ जा रहे थे. पुलिस ने बताया था कि जब मूसेवाला अपनी गाड़ी से मनसा जिले के जवाहरके गांव पहुंचे उसी वक्त दो गाड़ियों में सवार लोगों ने उनकी गाड़ी रोककर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. घटना की जानकारी मिलते उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः Sidhu Moosewala Murder: सिद्धू मूसेवाला की थार पर बरसाई गईं 30 से ज्यादा गोलियां, देखें तस्वीरें
मूसेवाला ने कांग्रेस की टिकट पर लड़ा था चुनाव
मूसेवाला ने कांग्रेस की टिकट पर पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से चुनाव लड़ा था. उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर विजय सिंगला ने 63 हजार 323 वोटों से हराया था. विजय सिंगला को 1 लाख 23 हजार वोट, जबकि सिद्धू मूसेवाला को 36,700 वोट मिले थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Punjab के मानसा में कल सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलेंगे राहुल गांधी