Rahul Gandhi White T-shirt Movement: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को युवाओं को अपनी पार्टी के साथ जोड़ने के लिए व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट शुरू किया है. उन्होंने युवाओं से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है. राहुल गांधी ने यह अभियान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ शुरू किया है, जिसमें एक बार फिर उन्होंने केंद्र सरकार पर गरीबों से मुंह मोड़ने और गिने-चुने अमीरों को और ज्यादा समृद्ध करने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने युवाओं से अपील की है कि वे इससे जुड़कर देश की अर्थव्यवस्था को ताकत देने वालों के लिए सम्मान, सुरक्षा और निष्पक्षता की मांग को मजबूत बनाने में उनकी मदद करें.

'श्रमिक की हालत हो रही है बद से बदतर'
राहुल गांधी ने अपने अभियान की जानकारी ट्वीट के जरिये साझा की है. उन्होंने लिखा,'आज मोदी सरकार ने गरीब और मेहनतकश वर्ग से अपना मुंह मोड़ लिया है और उन्हें पूरी तरह से उनके हाल पर छोड़ दिया है. सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ़ गिने चुने पूंजीपतियों को ही और समृद्ध करने पर है. इस वजह से असमानता लगातार बढ़ती जा रही है और खून-पसीने से देश को सींचने वाले श्रमिकों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. वे तरह-तरह के अन्याय और अत्याचार झेलने को मजबूर हैं. ऐसे में हम सबकी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम मिलकर उन्हें न्याय और हक दिलाने के लिए मजबूती से आवाज उठाएं. इसी सोच के साथ हम #WhiteTshirtMovement की शुरुआत कर रहे हैं.' उन्होंने आगे लिखा,'मैं अपने युवा और मेहनतकश वर्ग के साथियों से अपील करता हूं कि वे इस आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें' इसके साथ ही उन्होंने अभियान से जुड़ने के लिए एक लिंक भी शेयर किया है.

कांग्रेस ने भी साझा की है अभियान की जानकारी
कांग्रेस ने भी अपने X (पहले ट्विटर) हैंडल पर इस अभियान की जानकारी शेयर की है. कांग्रेस ने लिखा,'मोदी सरकार में गरीब और मेहनतकश वर्ग हताश और निराश है. ये सरकार सिर्फ चुनिंदा पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी है. मेहनत करने वालों का हक छीना जा रहा है, वे अन्याय और अत्याचार झेलने पर मजबूर हैं. यही कारण है कि देश में असमानता लगातार बढ़ती जा रही है. देश के उन मेहनती हाथों को न्याय दिलाना और उनके अधिकारों की रक्षा करना हमारी साझी जिम्मेदारी है. कांग्रेस पार्टी देश के छात्रों, नौजवानों, मेहनतकश लोगों और नागरिकों से आह्वान करती है कि वे न्याय की इस लड़ाई का हिस्सा बनें. हम साथ मिलकर आर्थिक असमानता व भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाएं और अपनी व्हाइट टी-शर्ट पहनकर इस आंदोलन से जुड़ें.'

राहुल गांधी की व्हाइट टी-शर्ट का भाजपा उड़ाती थी मजाक, इसे ही बना दिया सिंबल
राहुल गांधी ने पिछले साल भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने के बाद व्हाइट टी-शर्ट पहनना शुरू किया था. वह कड़ाके की सर्दी में भी महज इसी टी-शर्ट में घूमते दिखाई दिए थे. इस टीशर्ट को हजारों रुपये की बताकर भाजपा ने उन पर सियासी हमला भी किया था और उनका मजाक भी उड़ाया था. राहुल गांधी ने अब मोदी सरकार के खिलाफ इसी टीशर्ट को अपने अभियान का सिंबल बना दिया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Rahul Gandhi White t shirt movement what is the campagin which congress started against pm modi govt read congress news
Short Title
Rahul Gandhi ने शुरू किया White T-Shirt Movement, जानिए क्या है ये मुहिम, जिससे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rahul gandhi
Date updated
Date published
Home Title

Rahul Gandhi ने शुरू किया White T-Shirt Movement, जानिए क्या है ये मुहिम

Word Count
663
Author Type
Author