डीएनए हिंदी: कन्याकुमार से कश्मीर तक भारत यात्रा पर निकले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandgi) आज को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और लालबहादुर शास्त्री के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. राहुल गांधी का शनिवार शाम ही इन नेताओं की समाधियों पर जाने का कार्यक्रम था, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा में भीड़ बढ़ने की वजह से समय ज्यादा लग गया. इसलिए कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. राहुल आज सुबह शांति वन और राजघाट समेत कई राजनेताओं को श्रद्धांजलि देने जाएंगे.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘शनिवार शाम पदयात्रा लंबी हो गई और भीड़ होने के कारण समय ज्यादा लग गया. राहुल गांधी दिग्गज नेताओं की समाधियों पर रविवार सुबह श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.’ उन्होंने ने बताया कि राहुल राष्ट्रीय स्मृति स्थल पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. महात्मा गांधी की समाधि राजघाट, पंडित जवाहरलाल नेहरू के स्मारक शांति वन, इंदिरा गांधी की समाधि शक्ति स्थल, राजीव गांधी की समाधि वीर भूमि और लाल बहादुर शास्त्री की समाधि विजय घाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

'मेरी छवि खराब करने के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च'
बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को दिल्ली पहुंच गई. इस दौरान लाल किले से राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि मेरी छवि खराब करने लिए बीजेपी और पीएम मोदी ने हजारों करोड़ रुपये खर्च किए. लेकिन मैंने एक शब्द नहीं बोला. ना सफाई दी और ना कुछ बोला. मैं एक दम चुप रहा. मैंने सोचा कि चलो देखता हूं कितना दम है, वॉट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से मेरी छवि खराब करने के लिए पूरा कैंपेन चलाया गया. पूरे देश में दुष्प्रचार किया. लेकिन अब एक महीने में मैंने सच्चाई को देश दिखा दिया. सच्चाई को कभी भी खत्म नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Live: कोरोना से निपटने की तैयारी, देश के सभी अस्पतालों में 27 दिसंबर को होगा मॉक ड्रिल 

'नोटबंदी और जीएसटी का निर्णय गलत'
राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी और ‘गलत जीएसटी’ कोई नीतिगत निर्णय नहीं था, बल्कि किसानों और छोटे व्यापारियों को मारने का हथियार था। उन्होंने दावा किया, ‘‘जैसे प्रेस पर लगाम लगी हुई है वैसे ही हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री पर भी लगाम लगी हुई है। उनकी गलती नहीं है, वह संभाल नहीं पा रहे हैं, कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं, उनको नियंत्रित कर दिया गया है।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘यह मोदी की सरकार नहीं है, यह अडाणी-अंबानी की सरकार है.

ये भी पढ़ें- रैन बसरों का हाल देखने निकले थे दिल्ली के LG, लोगों को यमुना किनारे शौच करते देख रह गए हैरान

PM मोदी पर लगी है लगाम- राहुल
काग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया, ‘जैसे प्रेस पर लगाम लगी हुई है वैसे ही हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री पर भी लगाम लगी हुई है. उनकी गलती नहीं है, वह संभाल नहीं पा रहे हैं. कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं, उनको नियंत्रित कर दिया गया है.’ उन्होंने दावा किया कि यह मोदी की सरकार नहीं है, यह अडाणी-अंबानी की सरकार है. राहुल ने सीमा पर चीन के साथ तनाव को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन ने हमारी दो हजार वर्ग किलोमीटर जमीन हड़प ली. प्रधानमंत्री कहते हैं कि अंदर कोई नहीं आया. अगर कोई नहीं आया तो हमारे सेना ने उनकी सेना के साथ 21 बार बात क्यों की? 

2 जनवरी तक बंद रहेगी भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा अगले 9 दिन तक बंद रहेगी. उसके बाद 3 जनवरी से यूपी से यात्रा फिर शुरू होगी और राज्य के तीन जिलों को कवर करेगी. गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से भारत जोड़ो यात्रा यूपी में एंट्री करेगी. इसके बाद 4 जनवरी को बागपत, 5 जनवरी को शामली और 6 जनवरी को कैराना से होते हुए दूसरे चरण में हरियाणा के सोनीपत जिले में प्रवेश कर जाएगी. वहां से फिर पंजाब और आखिरी में जम्मू-कश्मीर में जाकर खत्म होगी. भारत जोड़ो यात्रा को 108 दिन हो गए हैं. अब तक लगभग 3000 किलोमीटर की दूरी तय की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rahul gandhi tribute Mahatma Gandhi Jawaharlal Nehru atal bihari vajpayee rajghat rahul gandhi
Short Title
राहुल गांधी आज जाएंगे राजघाट, नेहरू-इंदिरा-वाजपेयी को भी देंगे श्रद्धांजलि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फोटो- Twitter/Congress)
Caption

कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फोटो- Twitter/Congress)

Date updated
Date published
Home Title

आज राजघाट जाएंगे राहुल गांधी, नेहरू-इंदिरा-अटल बिहारी वाजपेयी को भी देंगे श्रद्धांजलि