डीएनए हिंदी: नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में राहुल गांधी से दिल्ली के ईडी दफ्तर में लगातार दूसरे दिन पूछताछ हो रही है. मंगलवार को पूछताछ के दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार काउंटर अटैक किया है. केंद्र सरकार द्वारा सभी विभागों और मंत्रालयों में अगले डेढ़ साल के दौरान 10 लाख लोगों को नौकरी देने के निर्देश को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर जुमला बताया है. उन्होंने कहा कि ये जुमलों की नहीं, 'महा जुमलों' की सरकार है.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया, 'जैसे 8 साल पहले युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियां का झांसा दिया था, वैसे ही अब 10 लाख सरकारी नौकरियों की बारी है. ये जुमलों की नहीं, 'महा जुमलों' की सरकार है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर 'News' बनाने में एक्सपर्ट हैं.
जैसे 8 साल पहले युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झांसा दिया था, वैसे ही अब 10 लाख सरकारी नौकरियों की बारी है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 14, 2022
ये जुमलों की नहीं, 'महा जुमलों' की सरकार है।
प्रधानमंत्री जी नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर 'News' बनाने में एक्सपर्ट हैं।
कांग्रेस ने कहा-जुमलेबाजी कब तक?
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘वादा था दो करोड़ नौकरी हर साल देने का था जो आठ साल में देनी थीं 16 करोड़ नौकरियां. अब कह रहे हैं साल 2024 तक केवल 10 लाख नौकरी देंगे. 60 लाख पद तो केवल सरकारों में खाली पड़े हैं, 30 लाख पद केंद्र सरकार में खाली पड़े हैं. जुमलेबाजी कब तक?’
यह भी पढ़ें: Agnipath Scheme: कैसे होगी भर्ती? जानिए ट्रेनिंग, सैलरी और पेंशन से जुड़े हर सवाल का जवाब
केंद्र का 10 लाख लोगों की भर्ती का निर्देश
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से कहा है कि वे ‘मिशन मोड’ में काम करते हुए अगले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों की भर्ती करें. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. पीएमओ ने कहा कि सभी सरकारी विभागों एवं मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री का यह निर्देश आया है.
यह भी पढ़ें: Where is Nupur Sharma: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी और विवाद के बाद अब कहां हैं नूपुर शर्मा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PM मोदी के वादे पर राहुल का काउंटर अटैक, बोले- ये जुमलों की नहीं, 'महा जुमलों' की सरकार