डीएनए हिंदी: राहुल गांधी असम में भारत न्याय यात्रा पर हैं. वह जब सोमवार को वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली मंदिर पहुंचे तो उन्हें रोक दिया गया. नाराज राहुल गांधी अपने समर्थकों संग धरने पर बैठ गए. उनके साथ उनके कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि उन्हें मंदिर के भीतर जाने दिया जाए. 

शंकरदेव असम के समाज सुधारक संत रहे हैं. उनकी जन्मस्थली बताद्रवा थान में है. अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने एक स्थानीय सांसद और एक विधायक को मंदिर में जाने की इजाजत दे दी है. राहुल गांधी का एक सुरक्षा अधिकारी से रोके जाने की वजह पूछने का वीडियो वायरल हो रहा है.

'मेरी क्या गलती है, क्यों नहीं जा सकता मंदिर'
राहुल गांधी एक वीडियो में कह रहे हैं, 'मामला क्या है भाई? क्या मैं जाकर बैरिकेड्स देख सकता हूं? मैंने क्या गलती की है कि मुझे मंदिर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है? हमें वहां आमंत्रित किया गया और अब कहा जा रहा है कि आप नहीं जा सकते. मैं कारण पूछ रहा हूं कि क्यों नहीं जा सकते हैं?'

इसे भी पढ़ें- Ram Mandir Pran Pratishtha Live Updates: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या तैयार, पढ़ें पल-पल के अपडेट

'पहले बुलाया गया, फिर क्यों रोका गया'
राहुल गांधी ने कहा है, 'हम जबरदस्ती कुछ नहीं करने जा रहे हैं. हमें अपनी यात्रा करनी है, हम उनसे पूछ रहे हैं कि इसका कारण क्या है? हम किसी को परेशान नहीं करने जा रहे हैं. हमें वहां आमंत्रित किया गया है.'

सीनियर नेता कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज कहा, 'राहुल गांधी वहां जाना चाहते थे. हम 11 जनवरी से कोशिश कर रहे थे और हमारे दो विधायकों ने इसके लिए प्रबंधन से मुलाकात की थी.'

नाराज हुए जयराम रमेश
जयराम रमेश ने कहा, 'हमने कहा था कि हम 22 जनवरी को सुबह 7 बजे वहां आएंगे. हमें बताया गया था कि हमारा स्वागत किया जाएगा.  कल, हमें अचानक बताया गया कि हम दोपहर 3 बजे से पहले वहां नहीं आ सकते.'

यह भी पढ़ें- रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में उमड़े देश भर के कलाकार, जानिए अयोध्या में कितने बजे होगा कार्यक्रम

राहुल गांधी ने कहा, 'यह राज्य सरकार का दबाव है. हम वहां जाने की कोशिश करेंगे लेकिन अपराह्न तीन बजे के बाद वहां जाना बहुत मुश्किल है क्योंकि हमें अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी.' रविवार को, बताद्रवा थान की प्रबंधन समिति ने कहा था कि राहुल गांधी को सोमवार को दोपहर 3 बजे के बाद परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rahul Gandhi sit in protest after being denied entry into famous Assam shrine
Short Title
'मुझे मंदिर में नहीं जाने दिया जा रहा,' असम में छलका राहुल गांधी का दर्द
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
असम में राहुल गांधी की न्याय यात्रा.
Caption

असम में राहुल गांधी की न्याय यात्रा. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

'मुझे मंदिर में नहीं जाने दिया जा रहा,' असम में छलका राहुल गांधी का दर्द
 

Word Count
499
Author Type
Author