डीएनए हिंदी: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित की गई कांग्रेस की 'महंगाई हटाओ रैली' में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा और संघ परिवार पर जमकर बरसे. कांग्रेस की इस रैली में राहुल गांधी ने 'बाहुबली' अंदाज में पार्टी कार्यकर्ताओं को हिंदू धर्म का मतलब बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये देश हिंदुओं का देश है, हिंदुत्ववादियों का नहीं.
रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 2014 से इन लोगों का राज है, हिंदुत्ववादियों का राज है, हिंदुओं का नहीं और हमें एक बार फिर इन हिंदुत्ववादियों को बाहर निकालना है और एकबार फिर हिंदुओं का राज लाना है.
राहुल गांधी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा, "हिंदू कौन- जो सबसे गले लगता है... हिंदू कौन- जो किसी से नहीं डरता है... हिंदू कौन- जो हर धर्म का आदर करता है... वो है हिंदू... आप हमारे कोई भी शास्त्र पढ़ लीजिए... रामायण पढ़िए, महाभारत पढ़िए, गीता पढ़िए, उपनिषद् पढ़िए, मुझे दिखा दीजिए कहां लिखा है कि किसी गरीब को मारना है, कहां लिखा है किसी कमजोर व्यक्ति को कुचलना है मुझे दिखा दीजिए... कहीं नहीं लिखा."
देखिए वीडियो
#WATCH | "Who is Hindu? The one who embraces everybody, fears nobody, and respects every religion," says Congress leader Rahul Gandhi at the party's rally against inflation in Jaipur, Rajasthan pic.twitter.com/OnKjsQOoRJ
— ANI (@ANI) December 12, 2021
उन्होंने कहा, "हिंदू और हिंदुत्ववादी शब्द एक नहीं है. ये दो अलग-अलग शब्द हैं और इनका मतलब भी अलग है. मैं हिंदू हूं, मगर हिंदुत्ववादी नहीं हूं. महात्मा गांधी हिंदू और गोडसे हिंदुत्ववादी. चाहे कुछ भी हो जाए हिंदू सत्य को ढूंढता है."
राहुल गांधी ने कहा कि ये देश हिंदुओं का देश है हिंदुत्ववादियों का नहीं है. आज इस देश में महंगाई, दर्द, दुख है तो ये काम हिंदुत्ववादियों ने किया है. हिंदुत्ववादियों को किसी भी हालत में सत्ता चाहिए. महात्मा गांधी ने पूरी जिंदगी सच को ढूंढने में बीता दी और अंत में एक हिंदुत्ववादी ने उनकी छाती में तीन गोली मारी. हिंदुत्ववादी अपनी पूरी जिंदगी सत्ता को खोजने में लगा देता है उसको सत्य से कुछ लेना देना नहीं है, उसे सिर्फ सत्ता चाहिए और उसके लिए वो कुछ भी कर देगा.
- Log in to post comments