डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) की तुलना श्रीलंका (Sri Lanka) से की है. उन्होंने बेरोजगारी, ईंधन की कीमतों और सांप्रदायिक हिंसा की तुलना करते हुए दोनों देशों में समानता बताई है.
राहुल गांधी ने एक ग्राफ शेयर किया है, जिसमें दोनों देशों के बीच तुलना की गई है. उन्होंने तीन अलग-अलग ग्राफ शेयर किए गए हैं जिनमें कुछ आंकड़े दर्शाए गए हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'लोगों का ध्यान भटकाने से तथ्य नहीं बदलेंगे. भारत का हाल काफी हद तक श्रीलंका जैसा दिखता है.'
Congress Chintan Shivir: कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा करेंगे राहुल गांधी, किस प्लान पर काम कर रही कांग्रेस?
पहले ग्राफ का क्या है मतलब
राहुल गांधी ने जो ग्राफ शेयर किया है उसमें साल 2017 से लेकर 2020 तक बढ़ती बेरोजगारी को दिखाया गया है. 2020 के आंकड़े अपने पीक पर हैं. यह वही साल था जब भारत में कोविड संकट की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया था. अगले साल ग्राफ डाउन हो गया.
दूसरे ग्राफ का क्या है मतलब
राहुल गांधी ने दूसरे ग्राफ में भारत और श्रीलंका के बीच पेट्रोल की कीमतों की तुलना की है. साल 2017 के बाद से ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. साल 2021 के आसपास यह ग्राफ बढ़ रहा है. ग्राफ का तीसरा सेट दोनों देशों में 2020-21 में सांप्रदायिक हिंसा में तेजी से इजाफा दिया गया है.
Congress का साथ छोड़ा, अब बीजेपी या आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं सुनील जाखड़
Distracting people won’t change the facts. India looks a lot like Sri Lanka. pic.twitter.com/q1dptUyZvM
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 18, 2022
कहां से लिया गया है डेटा?
यह ग्राफ आर्म्ड कनफ्लिक्ट लोकेशन एंड इवेंट (ACLED) और सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका से लिए गए हैं. राहुल गांधी पहले भी कह चुके हैं भारत श्रीलंका के रास्ते पर जा रहा है.
Congress Chintan Shivir: कांग्रेस ने शर्तों के साथ 'एक परिवार, एक टिकट' को दी मंजूरी
क्या है श्रीलंका संकट की वजह?
श्रीलंका की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित है. श्रीलंका का विदेषी मुद्रा कोष खत्म होने की कगार पर है, विदेशी कर्ज अपने उच्चतम स्तर पर है. श्रीलंका में स्थितियां वित्तीय कुप्रबंधन की वजह से खराब हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राहुल गांधी ने क्यों कहा श्रीलंका की तरह खराब हो गई है भारत की अर्थव्यवस्था?