डीएनए हिंदी: अमेरिका के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कहा है कि अब वह भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ गए हैं. दुनियाभर में स्वतंत्रता, समावेश, स्थिरता, न्याय, लोकतंत्र और शांति का संदेश दे रहे राहुल गांधी, अपने ही देश में ट्रोल हो रहे हैं. वजह मुस्लिमों पर दिया गया उनका एक बयान है.
राहुल गांधी ने सैन फ्रांसिस्को में हो रहे कार्यक्रम, 'मोहब्बत की दुकान' में कहा, 'आज भारत में मुसलमानों के साथ जो हो रहा है वह 1980 के दशक में दलितों के साथ हुआ था.' राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार के कुछ कार्यों का प्रभाव अल्पसंख्यकों और दलित और आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा महसूस किया जा रहा है.
मुसलमानों का भाषण में क्यों हुआ जिक्र?
राहुल गांधी के कार्यक्रम में मोहम्मद खान नाम के एक शख्स ने राहुल गांधी से पूछा, 'मुसलमानों को आज सुरक्षा का खतरा है जो पहले कभी नहीं था. बहुत सारे अलग-अलग कानून हैं जो लागू हो रहे हैं जो पहले नहीं थे. मुस्लिम बच्चे उन अपराधों के लिए जेल में जा रहे हैं, जिन्हें उन्होंने किया ही नहीं है. आप कौन सी रणनीति अपनाएंगे? आप भारतीय मुसलमानों को क्या उम्मीद दे रहे हैं?'
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी हैं 'फर्जी गांधी' विदेशी जमीन से कर रहे देश को बदनाम, अमेरिका दौरे पर भड़की BJP
राहुल गांधी ने मुस्लिमों पर क्या कहा?
राहुल गांधी ने इस सवाल के जवाब में कहा, 'मुसलमान इसे ज्यादा महसूस कर रहे हैं क्योंकि यह उनके साथ सबसे अधिक प्रत्यक्ष रूप से यह हो रहा है. लेकिन वास्तव में, यह सभी समुदायों के साथ हो रहा है. जिस तरह से आप खुद पर हमला महसूस कर रहे हैं, मैं गारंटी दे सकता हूं कि सिख, ईसाई, दलित और आदिवासी भी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं. आप नफरत को नफरत से नहीं काट सकते, बल्कि सिर्फ प्यार और स्नेह से काट सकते हैं.'
The poor and people from minority communities feel helpless today.
— Congress (@INCIndia) May 31, 2023
Indians do not believe in hating each other. A small group of people who control the system and the media are stoking the flames of hatred.
: Shri @RahulGandhi in San Francisco, U.S pic.twitter.com/72JqXiLX0F
कैसे घिर गए राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने कहा, 'अगर आप 1980 के दशक में यूपी गए हों, तो आपको पता होगा कि तब यह दलितों के साथ हो रहा था. हमें इसे चुनौती देनी होगी, इससे लड़ना होगा और इसे प्यार और स्नेह से करें न कि नफरत से और हम ऐसा करेंगे.'
क्यों राहुल गांधी ने कर लिया सेल्फ गोल?
राहुल गांधी के इस सवाल पर बीजेपी ने बुरी तरह घेरा है. उन्होंने कहा है कि तब तो आपकी ही सरकार थी. अमेरिका में राहुल के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'विदेश यात्राओं के दौरान राहुल गांधी भारत का अपमान करते हैं.'
इसे भी पढ़ें- अमेरिका दौर पर राहुल गांधी, कार्यक्रम में लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, SJF ने लहराया झंडा
अनुराग ठाकुर ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी ने हाल ही में अपनी विदेश यात्रा के दौरान लगभग 24 पीएम और दुनिया के राष्ट्रपतियों से मुलाकात की और 50 से अधिक बैठकें कीं. जब ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा कि पीएम मोदी बॉस हैं तो राहुल गांधी को यह पचा नहीं आया.'
#WATCH | During his foreign visits, Rahul Gandhi insults India. PM Modi met almost 24 PMs and Presidents of the world & held over 50 meetings during his foreign visit recently and when the Australian PM said that 'PM Modi is the Boss', Rahul Gandhi could not digest this: Union… pic.twitter.com/8A1jm4DiAd
— ANI (@ANI) May 31, 2023
अनुराग ठाकुर ने अमेरिका में राहुल के बयान पर निशाना साधा और कहा, 'राहुल ने अपने भाषण में दलितों पर अत्याचार की जिस अवधि का जिक्र किया, वह केंद्र और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. ऐसा लगता है कि राहुल चाहते थे विदेश जाओ और उन्हें बताओ कि दलितों और अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया गया.'
'राहुल पर आती है जिन्ना की आत्मा'
वहीं बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी जब विदेश में होते हैं तो उनमें मोहम्मद अली जिन्ना की आत्मा प्रवेश कर जाती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'भारत में मुसलमानों का हो रहा उत्पीड़न' सैन फ्रांसिस्को में बोले राहुल गांधी, BJP ने दिखाया आइना