Rahul Gandhi In Patna: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शनिवार को पटना में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतिश कुमार (Nitish Kumar) पर हमलावर दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बिहार में जाति जनगणना (Bihar Caste Census) कराई, लेकिन नीतीश कुमार ने इसमें फर्जीवाड़ा कर दिया. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने संविधान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भी कई आरोप लगाए. साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) पर भी संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी के इस दौरे की खास बात ये रही कि उनके और राजद नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बीच की जुगलबंदी भी रही. तेजस्वी अपनी पार्टी की बैठक बीच में छोड़कर राहुल का स्वागत करने आए और उन्हें गले लगाकर स्वागत किया.
संविधान सुरक्षा सम्मेलन में लिया भाग
राहुल गांधी पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे. उन्होंने सम्मेलन में बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा,'बिहार में फेक जाति जनगणना कराई गई. देश के विकास के लिए जाति जनगणना जरूरी है, लेकिन हम सही तरीके से जाति जनगणना कराना चाहते हैं. देश में जातियों की सही स्थिति का पता लगाना जरूरी है. जाति जनगणना देश के लिए X-Ray और MRI जैसा है, जिससे सही मर्ज की दवा मिलेगी. पता चलेगा कि किस सेक्टर में किस जाति के कितने लोग हैं.' उन्होंने कहा,'मैंने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि कांग्रेस जाति जनगणना को पूरे देश में कराएगी. इसके लिए लोकसभा और राज्यसभा में प्रस्ताव पास कराकर दिखाएगी. देश में 50% आरक्षण की दीवार हटाएगी. देश में हर जाति को भागीदारी मिले, ये बात हम नहीं संविधान कह रहा है. हम संविधान के लिए लड़ रहे हैं.'
'बिहार को बना दिया पेपर लीक का सेंटर'
राहुल गांधी ने 'न्याय योद्धा कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक' में भी भाग लिया. वहां भी उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,'बिहार को पेपर लीक का सेंटर बना दिया गया है. यहां शिक्षा का पूरा सिस्टम बिक गया है, जिसके चलते युवाओं को रोजगान नहीं मिल रहे. महंगाई बढ़ रही है और गरीब कुचले जा रहे हैं. हमें बिहार के किसान, मजदूर, गरीब समेत हर वर्ग के लिए लड़ना है.
'चंद अरबपतियों को देश का पैसा सौंप देते हैं मोदी'
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा,'बिहार को देश की लेबर फैक्ट्री बना दिया गया है. आप लोग मेहनत करते हैं, काम करते हैं, GST देते हैं. लेकिन नरेंद्र मोदी देश का पूरा धन चंद अरबपतियों को सौंप देते हैं. सरकार को बस देश की टॉप 500 कंपनियों की चिंता है. मैंने देखा इनमें से किसी भी कंपनी का मालिक दलित नहीं है.'
'बिहार लाता है भारत में हमेशा बदलाव'
राहुल गांधी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा,'भागवत कहते हैं कि हिंदुस्तान को आजादी 1947 में नहीं मिली. तब वह संविधान को नकार रहे हैं. संविधान, गांधी, अंबेडकर, भगवान बुद्ध की सोच को मिटाने में लगे हैं. देश में जब भी बदलाव आता है, बिहार से आता है. अगला चुनाव बिहार में है और ये विचारधारा की लड़ाई है. हमें RSS-BJP की विचारधारा को हराना है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'बिहार में कराई झूठी जाति गणना' राहुल गांधी ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना