डीएनए हिंदी: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के केरल के वायनाड स्थित दफ्तर में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की है. पुलिस ने यह जानकारी दी है. कांग्रेस ने इस घटना के पीछे स्टूडेंट्स फेडरशन ऑफ इंडिया (SFI) पर हमले का आरोप लगाया है.
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे एसएफआई के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने वायनाड स्थित राहुल गांधी के दफ्तर पर हमला करते हुए तोड़फोड़ की. उन्होंने कहा कि हमलावरों ने दफ्तर के कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट भी की. हमला क्यों किया गया इसके कारण का पता नहीं चला है.
Today around 3 pm, a group of SFI workers and leaders forcefully encroached on the office of Wayanad MP Rahul Gandhi. They attacked the office people, Rahul Gandhi's staff brutally. We don't know the reason: Congress leader KC Venugopal pic.twitter.com/1WOBxBw27p
— ANI (@ANI) June 24, 2022
पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के करीब 100 कार्यकर्ता विरोध मार्च में शामिल थे और वे लोग कार्यालय में घुस गए. पुलिस ने कहा, 'करीब 80-100 कार्यकर्ता थे. उनमें से आठ लोगों को अब तक हिरासत में लिया गया है. अधिक संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.’
ये भी पढ़ें- DRDO ने लॉन्च किया 'सीक्रेट हथियार', पलक झपकते ही दुश्मन का कर देगा काम तमाम
‘बफर जोन’ बनाए जाने से छात्र नाराज
छात्र संगठन ने यह आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया कि राहुल गांधी ने केरल के पहाड़ी इलाकों में जंगलों के आसपास ‘बफर जोन’ बनाए जाने के मुद्दे में हस्तक्षेप नहीं किया. टेलीविजन चैनलों ने प्रदर्शनकारियों के एक समूह द्वारा राहुल गांधी के कार्यालय के अंदर हंगामे की तस्वीरें प्रसारित कीं.
ये भी पढ़ेंः दलबदल कानून क्या है? विधायकों पर किन-किन स्थितियों में लगता है बैन
विपक्ष ने की कड़ी निंदा
विपक्ष के नेता वी. डी. सतीसन ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला अराजकता और गुंडागर्दी को दिखाता है. उन्होंने ट्वीट किया, "वायनाड में राहुल गांधी के सांसद कार्यालय पर एसएफआई के गुंडों का भयावह हमला. यह अराजकता और गुंडागर्दी है. CPI(M) संगठित माफिया में बदल गई है. हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rahul Gandhi के ऑफिस में तोड़फोड़, कर्मचारियों को बेरहमी से पीटा, सामने आया Video