डीएनए हिंदी: Bihar News- लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाजपा नेता स्मृति ईरानी की तरफ 'फ्लाइंग किस' करने के विवाद में एक और विवाद जुड़ने जा रहा है. बिहार की कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने स्मृति ईरानी को बुड्ढी बताते हुए कहा है कि राहुल गांधी को किस देना ही होगा तो किसी लड़की को देंगे. नीतू सिंह के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिस पर भाजपा नेता बेहद ऐतराज जता रहे हैं.
नीतू सिंह के किस बयान पर हो रहा विवाद
कांग्रेस नेता नीतू सिंह बिहार के नवादा की हिसुआ सीट से विधायक हैं. उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ फ्लाइंग किस विवाद को भाजपा की साजिश बताया है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी को लड़कियों की कमी नहीं है. अगर उन्हें फ्लाइंग किस देना ही होगा तो किसी लड़की को देंगे, ये 50 साल की बूढ़ी (स्मृति ईरानी) को क्यों देंगे.
'वीडियो में नहीं है फ्लाइंग किस जैसी कोई बात
विधायक नीतू सिंह ने आगे कहा, मैंने इस घटना का पूरी वीडियो देखा है. उसमें फ्लाइंग किस जैसी कोई बात नहीं है. राहुल लोकसभा स्पीकर के आसन की तरफ मुंह करके बोल रहे हैं. राहुल पर यह आरोप पूरी तरह निराधार है. इसके बाद कांग्रेस विधायक ने कहा, भाजपा नेताओं का वीडियो रोजाना कहीं ना कहीं पर वायरल हो जाता है. भाजपा दूसरे पर सवाल उठाने से पहले अपने गिरेबां में झांक ले. राहुल ने सदन में मणिपुर हिंसा के लिए आवाज उठाई है और इसी आवाज को दबाने के लिए भाजपा ने ये साजिश रची है.
'राहुल गांधी के पास लड़कियों की कमी नहीं है, अगर फ्लाइंग Kiss देना होगा तो किसी लड़की को देंगे 50 साल की बुढ़िया को नहीं'
— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया 🇮🇳 (@gauravbh) August 10, 2023
बिहार की कांग्रेस विधायक नीतू सिंह का शर्मनाक बयान pic.twitter.com/abbrNSWUjO
क्या है राहुल के किस का मामला
राहुल गांधी 9 अगस्त को कांग्रेस की तरफ से लाए अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा के दौरान बोल रहे थे. इसी दौरान उनकी तरफ से फ्लाइंग किस करने का आरोप भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लगाया था. राहुल के बाद बोलने के लिए खड़ी हुईं स्मृति ईरानी ने कहा था कि मुझसे पहले जिसे बोलने का अधिकार दिया गया, उन्होंने जाते-जाते अभद्र व्यवहार के लक्षण दिखाए. केवल एक अभद्र व्यक्ति ही सदन में महिला सांसदों के सामने फ्लाइंग किस दे सकता है. स्मृति ईरानी के इसी आरोप को लेकर विवाद हो रहा है.
भाजपा नेताओं ने उठाए नीतू सिंह के बयान पर सवाल
भाजपा नेताओं ने नीतू सिंह के बयान पर सवाल उठाए हैं. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस बयान को शर्मनाक बताया है, जबकि बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि किसी की मानसिक स्थिति खराब हो गई है तो कुछ नहीं कहा जा सकता है. भाजपा के पूर्व मंत्री जनक राम ने कहा कि कांग्रेस के घर में संस्कृति नहीं है. कांग्रेस की यही संस्कृति है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'Flying Kiss लड़की को देंगे राहुल, बूढ़ी को नहीं' कांग्रेस MLA नीतू सिंह का स्मृति ईरानी पर तंज, देखें वीडियो