डीएनए हिंदी: Rahul Gandhi Latest News- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अदालत से दो साल की सजा मिलने पर लोकसभा सांसद के तौर पर अयोग्य घोषित कर दिया गया है. शुक्रवार को इस कार्रवाई के बाद सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष के बीच जुबानी संग्राम छिड़ा हुआ है. हर कोई इस कार्रवाई को लेकर अपने-अपने तरीके से रिएक्शन दे रहा है. कांग्रेस ने इसे मोदी सरकार की कार्रवाई बताते हुए कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही है, लेकिन अब तक राहुल का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था. अब राहुल गांधी ने अपनी बात कही है. राहुल ने संसद सदस्यता खारिज होने पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन उन्होंने अपने कमेंट से यह जता दिया कि वे क्या सोच रहे हैं.
ट्वीट में लिखी अपने मन की बात
राहुल गांधी ने संसद सदस्यता जाने के बाद शाम 6 बजे के करीब ट्विटर पर अपने मन की बात पोस्ट की. राहुल ने ट्वीट में लिखा, मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं. मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं. उन्होंने इस ट्वीट को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर टॉप पोस्ट के तौर पर पिन भी किया है ताकि यह लगातार सभी को दिखाई देता रहे. इस ट्वीट से इशारा मिला है कि राहुल अपने खिलाफ आए फैसले के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.
मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 24, 2023
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।
अदालत से सजा मिलने के बाद भी किया था ट्वीट
राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को सूरत की सेशन कोर्ट से साल 2019 के मानहानि केस में 2 साल की सजा मिलने पर भी चुप्पी साधी थी. देर शाम सूरत से दिल्ली लौटने के बाद राहुल ने ट्विटर के जरिये ही अपना मौन तोड़ा था. उस समय उन्होंने ट्वीट में महात्मा गांधी के एक कमेंट को पोस्ट किया था, जिसमें राष्ट्रपिता ने सत्य और अहिंसा की बात कही थी.
मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 23, 2023
- महात्मा गांधी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
संसद सदस्यता रद्द होने के बाद पहली बार बोले Rahul Gandhi, जानें कही कितनी बड़ी बात