डीएनए हिंदी: राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) शनिवार को दिल्ली पहुंच गई. दिल्ली में लाल किले पर एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gnadhi) ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने महंगाई और गरीबी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा. राहुल ने साथ यह भी कहा कि यात्रा के दौरान मेरे टी-शर्ट पहनने पर सवाल पूछे जाते हैं कि मुझे ठंड क्यों नहीं लगती? इस पर राहुल ने कहा कि ये बात गरीबों और मजदूरों से क्यों नहीं पूछते हैं.

राहुल गांधी ने कहा, ‘प्रेस वाले ने मुझसे पूछा कि आपको ठंड क्यों नहीं लगती. ये लोग देश के किसानों और गरीबों से क्यों नहीं पूछते? हमने 3000 किलोमीटर की पदयात्रा करके कोई बड़ी बात नहीं की. किसान, मजदूर हर दिन चलते हैं. पूरा हिंदुस्तान चलता है, जिंदगीभर चलता है. हमने कोई बड़ा काम नहीं किया है. किसान जिंदगी में शायद 10 से 20 हजार किलोमीटर तक चल लेता है. 

ये भी पढ़ें- आज राजघाट जाएंगे राहुल गांधी, नेहरू-इंदिरा-अटल बिहारी वाजपेयी को भी देंगे श्रद्धांजलि

राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार देश में नफरत फैलाकर लोगों का ध्यान भटका रही है, ताकि लोगों की जेब काटी जा सके. उन्होंने देश के एक बड़े उद्योगपति का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए यह दावा भी किया कि पीएम नरेंद्र मोदी पर लगाम लगी हुई है और उनसे चीजें संभल नहीं रही हैं. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का लक्ष्य भारत को जोड़ने का है. जब हमने यह यात्रा शुरू की तो सोच रहा था कि नफरत को मिटाने की जरूरत है. मेरे दिमाग में था कि इस देश में सब जगह नफरत फैली हुई है. मगर जब मैंने चलना शुरू किया तो सच्चाई बिल्कुल अलग थी. मीडिया के एक बड़े हिस्से में नफरत की बातें चलाई जाती हैं.’ 

'देश के 90 प्रतिशत लोग नहीं करते एक-दूसरे से नफरत'
उन्होंने कहा, ‘इस यात्रा के दौरान मैं लाखों लोगों से मिला हूं. सब एक दूसरे से प्यार करते हैं, नफरत नहीं करते हैं. देश के 90 प्रतिशत लोग एक दूसरे नफरत नहीं करते.’ राहुल ने चांदनी चौक की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘यहां मंदिर भी है, मस्जिद है और गुरुद्वारा है. यही हिंदुस्तान है.’ उन्होंने दावा किया कि नफरत फैलाकर ध्यान भटकाया जाता है और एयरपोर्ट, बंदरगाह, सड़कें और देश की संपत्तियां ‘प्रधानमंत्री के मालिकों’ के हवाले कर दी जाती हैं.

ये भी पढ़ें- Live: कोरोना से निपटने की तैयारी, देश के सभी अस्पतालों में 27 दिसंबर को होगा मॉक ड्रिल 

राहुल ने कहा, ‘जब कोई जेब काटता है तो पहले यह देखता है कि जिसकी जेब काटी जा रही है, उसका ध्यान भटक जाए. यही देश में हो रहा है कि ध्यान भटकार देश की जेब काटी जा रही है.’ कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा रोजगार छोटे व्यापारी देते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी और ‘गलत जीएसटी’ कोई नीतिगत निर्णय नहीं था, बल्कि किसानों और छोटे व्यापारियों को मारने का हथियार था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rahul gandhi feel cold T-shirt Bharat Jodo Yatra answer why dont you ask farmers laborers
Short Title
राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान टी-शर्ट में ठंड क्यों नहीं लगती?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi
Caption

राहुल गांधी ने दिया टीशर्ट का जवाब

Date updated
Date published
Home Title

राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान टी-शर्ट में क्यों नहीं लगती ठंड? खुद यूं दिया जवाब