Manmohan Singh Funeral Row: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का शनिवार को अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया है. दो बार प्रधानमंत्री रहे डॉ. सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर कराए जाने को कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है. कांग्रेस सांसद व लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सिख समुदाय के पहले प्रधानमंत्री का निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार कराकर मौजूदा सरकार ने उनका अपमान किया है. उन्होंने मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार अधिकृत समाधि स्थल में नहीं कराने को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
उधर, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर तंज कसा है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि केंद्र सरकार देश के पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार के लिए 1,000 गज जमीन भी तलाश नहीं कर सकी है. बता दें कि यह मामला शुक्रवार को ही गरमा गया था, जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार कराए जाने के खिलाफ मोदी सरकार को पत्र लिखा था. इसके बाद केंद्र सरकार ने स्पष्टीकरण दिया था कि उसे मनमोहन सिंह की समाधि के लिए जमीन तय करने में कुछ दिन का समय लगेगा. जमीन तय होते ही डॉ. सिंह की बेटी या कांग्रेस को उनका स्मारक बनाने के लिए आवंटित कर दी जाएगी. इसके बावजूद शनिवार को भी यह मुद्दा गरमाया रहा है.
निगमबोध घाट पर किया गया है अंतिम संस्कार
साल 2004 से 2014 तक देश के दो बार प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात को निधन हो गया था. इसके बाद शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. शनिवार को उनका पार्थिव शरीर पहले दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय लाया गया था. वहां श्रद्धांजलि देने के बाद निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार से पहले निगमबोध घाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सरकार के कई मंत्रियों और विपक्षी दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, जिनमें राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल रहे हैं.
श्रद्धांजलि देने के बाद क्या बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा,'भारत माता के महान सपूत और सिख समुदाय के पहले प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज निगमबोध घाट पर कराकर वर्तमान सरकार ने उनका सरासर अपमान किया है. एक दशक तक वह भारत के प्रधानमंत्री रहे, उनके दौर में देश आर्थिक महाशक्ति बना और उनकी नीतियां आज भी देश के गरीब और पिछड़े वर्गों का सहारा हैं.' राहुल गांधी ने आगे लिखा,'आज तक सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की गरिमा का आदर करते हुए उनके अंतिम संस्कार अधिकृत समाधि स्थलों में किया गया है. इससे हर व्यक्ति बिना किसी असुविधा के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकता है. डॉ. मनमोहन सिंह हमारे सर्वोच्च सम्मान और समाधि स्थल के हकदार हैं. सरकार को देश के इस महान पुत्र और उनकी गौरवशाली कौम के प्रति आदर दिखाना चाहिए था.
भारत माता के महान सपूत और सिख समुदाय के पहले प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार आज निगमबोध घाट पर करवाकर वर्तमान सरकार द्वारा उनका सरासर अपमान किया गया है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 28, 2024
एक दशक के लिए वह भारत के प्रधानमंत्री रहे, उनके दौर में देश आर्थिक महाशक्ति बना और उनकी नीतियां आज भी देश के…
केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया पर की आलोचना
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इसे लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,'ये खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया गया. भारत के सभी प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार राजघाट पर किया जाता था. सिख समाज से आने वाले, पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त, 10 वर्ष भारत के प्रधानमंत्री रहे डॉ मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और समाधि के लिए बीजेपी सरकार 1000 गज जमीन भी न दे सकी?'
ये खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 28, 2024
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया गया। इसके पूर्व भारत के सभी प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार राजघाट पर किया जाता था।
सिख समाज से आने वाले, पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त, 10 वर्ष भारत के…
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मोदी सरकार ने किया सिख PM का अपमान' मनमोहन सिंह के स्मारक के मुद्दे पर भड़के राहुल गांधी