डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) में शनिवार को लाल चौक सिटी सेंटर पर सैकड़ों कश्मीरी पंडितों ने राहुल भट्ट की हत्या को लेकर विरोध मार्च निकाला. कश्मीरी पंडितों ने इस दौरान हमें न्याय चाहिए और प्रशासन हाय हाय जैसे नारे लगाए गए. 

कश्मीरी पंडित लाल मंडी इलाके में बंड के पास इकट्ठे हुए थे और राहुल भट्ट के लिए झेलम नदी में पूजा की. राहुल भट्ट 12 मई को बडगाम जिले के चदूरा शहर में तहसील कार्यालय के अंदर आतंकवादियों ने गोली मार दी थी. 

राहुल भट्ट की हत्या पर बोले अरविंद केजरीवाल- कश्मीरी पंडित अभी तक सुरक्षित क्यों नहीं?

लाल चौक पर फिर जुटे प्रदर्शनकारी

पूजा खत्म होने के तुरंत बाद, प्रदर्शनकारियों ने लाल चौक की ओर मार्च शुरू किया. लाल चौक पहुंचने के बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रसिद्ध घंटाघर के पास धरना दिया. प्रदर्शनकारियों ने राहुल भट्ट के लिए न्याय की मांग करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. 

क्या है प्रदर्शनकारियों  की मांग?

प्रदर्शनकारियों ने राहुल भट्ट के हत्यारों और बडगाम के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की. प्रदर्शनकारियों ने यह मांग भी की कि प्रधानमंत्री पैकेज के तहत नौकरी पाने वाले कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को ट्रांसफर किया जाए. 

Rahul Bhatt की हत्या के बहाने उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर कसा तंज- अब कश्मीर में पढ़ोगे हनुमान चालीसा?

कश्मीर में जगह-जगह नाराज हैं कश्मीरी पंडित

राहुल भट्ट हत्या के अलावा कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को सुरक्षा देने में प्रशासन की कथित विफलता को लेकर जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं. राहुल को 2010-11 में प्रवासियों के लिए विशेष रोजगार पैकेज के तहत क्लर्क की नौकरी मिली थी. (भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rahul Bhat killing Kashmiri Pandits protest march in Srinagar
Short Title
राहुल भट्ट के लिए इंसाफ की जंग तेज, कश्मीरी पंडितों ने लाल चौक पर किया प्रदर्शन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
घाटी में केंद्र सरकार से नाराज हैं कश्मीरी पंडित. (फोटो-PTI)
Caption

घाटी में केंद्र सरकार से नाराज हैं कश्मीरी पंडित. (फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

राहुल भट्ट के लिए इंसाफ की जंग तेज, कश्मीरी पंडितों ने लाल चौक पर किया प्रदर्शन