डीएनए हिंदी: कहते हैं रिश्ते स्वर्ग में बनते हैं. दूरी चाहे जितनी हो सात समंदर पार भी ये रिश्ते बन जाते हैं. एक ऐसा ही नजारा राजस्थान के सीकर जिले से सामने आया है. सीकर के पिपराली रोड इलाके में देसी दूल्हे और विदेशी दुल्हन की शादी चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल यहां के एक युवक ने कजाकिस्तान की युवती से शादी की है. यह शादी भारतीय रीति रिवाज और धूमधाम से संपन्न हुई.
शिवसिंहपुरा इलाके के रहने वाले पंकज आयरलैंड में एक रिटेल कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर की नौकरी करते हैं. जनवरी 2019 में वह कम्पनी के काम के सिलसिले में टर्की गए थे. इसी दौरान कजाकिस्तान की रहने वाली तानिया भी अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद टर्की घूमने आई थी. जहां दोनों ने एक दूसरे को पहली बार देखा. पहली मुलाकात में ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया.
78 बार Covid Positive हो चुका है शख्स, अब तक नहीं लग पाई है वैक्सीन!
टर्की एयरपोर्ट पर मिलने के बाद तानिया अपने साथ कजाकिस्तान में अपने घर ले गई. जहां अपने परिजनों से अपने पंकज की मुलाकात करवाई. इस मुलाकात के बाद तानिया के परिजनों ने शादी के लिए सहमति दे दी. नवंबर 2019 में पंकज तानिया को सीकर अपने घर लेकर आया और माता-पिता से बात कराई. जिसके बाद 2019 में दोनों की सगाई हुई. फिर दोनों नौकरी के लिए वापस चले गए.
वीजा नहीं मिला
इसके बाद 2020 में कपल ने हिंदू रीति- रिवाज से शादी करने का फैसला किया लेकिन कोविड के चलते तानिया को भारत आने के लिए वीजा नहीं मिला. पिछले साल दिसंबर में तानिया सीकर आई. जिसके बाद गुरुवार रात को दोनों ने सीकर में हिंदू रीति- रिवाज से शादी कर ली.
बेटे ने बूढ़ी मां को बांधी स्कार्फ, IAS अधिकारी भी हो गए मुरीद, देखें
इस शादी में वीजा न मिलने के कारण तानिया के माता- पिता और परिवार का एक भी सदस्य नहीं आ सका. ऐसे में दूल्हे पंकज के बड़े भाई के ससुर महावीर सैनी ने ही शादी का पूरा खर्च उठाया साथ ही तानिया का कन्यादान भी किया. तानिया का कन्यादान करने वाले महावीर सैनी के पहले से ही चार बेटी और दो बेटे हैं. दूल्हे के पिता महावीर सैनी ने बताया कि की शादी बड़े धूमधाम से की गई है. साथ ही परिवार के सभी लोग शादी से बेहद खुश हैं.
Bihar: महिला ने एक साथ दिया 4 बच्चों को जन्म, 10 साल से सूनी थी कोख
अशोक शेखावत की रिपोर्ट
- Log in to post comments
Kazakhstan की बेटी का हिंदुस्तान में कन्यादान, धूमधाम से हुई शादी