डीएनए हिंदी: कुतुब मीनार मामले में सुनवाई आज पूरी हो गई और 9 जून को फैसला सुनाया जाएगा. आज कोर्ट में हिंदू पक्ष ने अपनी दलीलें रखीं और बेंच की ओर से भी कई सख्त सवाल पूछे गए. ऐतिहासिक तथ्यों के साथ कई धार्मिक मान्यताओं का जिक्र भी कोर्ट में किया गया है. आज सुनवाई पूरी हो गई है और 9 जून को फैसला सुनाया जाएगाय जानें बहस के दौरान उठाए गए 5 महत्वपूर्ण बिंदु.

1) याचिकाकर्ता हरिशंकर जैन ने कहा कि सरकार ने कुतुब मीनार को संरक्षित स्‍मारक घोषित किया गया है. पिछले 800 साल से इसे मुस्लिम इस्‍तेमाल नहीं कर रहे थे. वहां मस्जिद बनने से काफी पहले मंदिर था तो उसका जीर्णोद्धार क्‍यों नहीं किया जा सकता है? 

2) याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि कुतुब मीनार में फिर से पूजा और प्राण प्रतिष्ठा की अनुमति दी जानी चाहिए. इस तर्क के जवाब में सिविल जज ने कहा कि अगर इसकी अनुमति दी गई तो संविधान के ढांचे, सेकुलर चरित्र को नुकसान पहुंचेगा.

यह भी पढ़ें: Qutub Minar: कुतुब मीनार मामले में सुनवाई पूरी, 9 जून को कोर्ट सुनाएगा फैसला

3) जैन के दावे पर अदालत ने पूछा कि अब आप जीर्णोद्धार कहकर इस स्‍मारक को मंदिर बनाना चाहते हैं. मेरा सवाल है कि अगर यह मान लें कि 800 साल पहले मंदिर था तो भी आप यह दावा कैसे करेंगे कि वादियों का उस पर कानूनी अधिकार बनता है? इसके जवाब में याचिकाकर्ता जैन ने कहा कि अगर यह हिंदू मंदिर है तो इसकी इजाजत क्‍यों नहीं दी जा सकती? कानून यही कहता है कि एक बार संपत्ति देवता की हो गई तो उन्‍हीं की रहती है. 

4) जैन ने तर्क देते हुए कहा कि उनके संवैधानिक अधिकार का हनन हो रहा है. कोर्ट ने सवाल किया कि विस्तार से समझाएं कि किस तरह से संविधान प्रदत्त अधिकारों का हनन हो रहा है. इसके जवाब में याचिकाकर्ता ने अनुच्‍छेद 25 का जिक्र किया.  फिर अनुच्‍छेद 13(1) का जिक्र करते हुए जैन ने कहा कि मूल अधिकार कभी समाप्‍त नहीं हो सकते. 

यह भी पढ़ेंः Gyanvapi Case: पहले किसका पक्ष सुना जाए?  ऑर्डर 7 रूल 11 से तय होगा पूरा केस

5) याचिकाकर्ता के संवैधानिक अधिकारों के तर्क पर अदालत ने पूछा कि क्‍या यह (पूजा) मूल अधिकार है? जैन ने जवाब में हां में दिया तो कोर्ट ने पूछा कि कैसे? जैन ने कहा कि भारत में हजार साल पुराने मंदिर है, उनकी तरह यहां भी पूजा हो सकती है. न्‍यायिक प्रक्रिया से तय होगा कि मेरा कोई अधिकार नहीं है. अयोध्‍या केस की व्‍यवस्‍था के हिसाब से अगर भगवान बच गए तो पूजा का अधिकार बच जाता है यानी पूजा का मेरा अधिकार बचा हुआ है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Qutub Minar Hearing know all details in 5 points verdict likely be on 9 june 
Short Title
Qutub Minar Hearing: कोर्ट रूम में कैसे सवाल, कौन सी दलीलें, 5 पॉइंट में जानें द
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कुतुब मीनार
Caption

कुतुब मीनार

Date updated
Date published
Home Title

Qutub Minar Hearing: कोर्ट रूम में कैसे सवाल, कौन सी दलीलें, 5 पॉइंट में जानें दिन भर क्या हुआ