Pushpak Express Fire: महाराष्ट्र में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में महाराष्ट्र के जलगांव जिले में आग लगने की अफवाह पर भगदड़ मच गई. किसी ने इस भगदड़ के बीच ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी. ट्रेन के रुकते ही कई यात्री दूसरे ट्रैक पर कूद गए. हड़बड़ी में कूदे ये यात्री दूसरे ट्रैक से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए. परांडा रेलवे स्टेशन के पास हुए इस हादसे में पहले 8 यात्रियों के मरने की खबर आई थी, लेकिन अब मरने वालों की संख्या बढ़कर करीब 11 हो चुकी है. हादसे में 30 से 40 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें रेस्क्यू करने के बाद अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने हादसे के बेहद भयानक वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें ट्रेन के नीचे लाशों के टुकड़े बिखरे दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो देखकर सामान्य आदमी का दिल दहल सकता है. हालांकि DNA इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
Jalgaon, Maharashtra: A false fire alarm in the Pushpak Express at Paranda Railway Station caused panicked passengers to jump off the train. Tragically, several were run over by the Karnataka Express passing on another track https://t.co/Gs3RGOnksa pic.twitter.com/lmIHkE6IKb
— IANS (@ians_india) January 22, 2025
पटरी में चिंगारी उठने पर उड़ी अफवाह
भुसावल मंडल रेल डिवीजन में हुए इस हादसे को लेकर रेल अधिकारियों ने बयान जारी किया है, जिसमें हादसे के समय पुष्पक एक्सप्रेस के ठहरे होने की जानकारी दी गई है. मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने कहा,' हादसे के समय पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस की तरफ जा रही थी. महाजी और पाराधारे स्टेशनों के बीच चेन पुलिंग होने पर ट्रेन रोकी गई और कुछ यात्री नीचे उतर गए. इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर बंगलुरु से दिल्ली के लिए कर्नाटक एक्सप्रेस जा रही थी. ये यात्री उसकी चपेट में आ गए. इस हादसे मे 7-8 यात्रियों की मौत हुई है. स्थानीय अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. भुसावर से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन भी भेज दी गई है.'
Mumbai, Maharashtra: On the Jalgaon Pushpak train accident, Central Railway CPRO Swapnil Nila says, "The Pushpak Express coming from Lucknow towards Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus had an alarm chain pulling incident between Mahaji and Paradhare. After the alarm chain… pic.twitter.com/p6Rv23e98N
— IANS (@ians_india) January 22, 2025
कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए कूदे यात्री
शाम 5 बजे के करीब हुई इस घटना के दौरान दूसरे ट्रैक पर कर्नाटक एक्सप्रेस (Karnataka Express) आ रही थी. पुष्पक एक्सप्रेस से कूदे यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आग गए. ANI के मुताबिक, इस हादसे में 8 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जलगांव पुलिस के एसपी ने भी हादसे में 8 से 10 लोगों के मरने और 30 से 40 के घायल होने की पुष्टि की है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
पु्ष्पक एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मुंबई के बीच संचालित की जाती है. इस ट्रेन में ज्यादातर यात्री उत्तर प्रदेश के ही थे. इसके चलते मरने वालों में भी उनकी ही संख्या ज्यादा होने की संभावना मानी जा रही है. इस कारण यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे को लेकर दुख जताया है और अपने अधिकारियों को घायलों के लिए तत्काल पर्याप्त उपचार की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pushpak Express Train Accident के बाद मौके पर ऐसे दिखी भगदड़. (फोटो-IANS)
लखनऊ से चली पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह, नीचे कूदे यात्री दूसरी ट्रेन ने रौंदे, 11 की मौत