डीएनए हिंदी: क्या आप जानते हैं कि पुष्पा मुंजियाल (Pushpa Munjiyal) कौन हैं जिन्होंने 78 की उम्र में अपनी लाखों की प्रॉपर्टी कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नाम कर दी है. पुष्पा ने फिक्स्ड डिपॉजिट और करीब 50 लाख की ज्वैलरी राहुल गांधी के नाम लिख दी है.
पुष्पा बीते 23 सालों से उत्तराखंड के एक वृद्धाश्रम में अपना जीवन गुजार रही हैं. पुष्पा शिक्षिका थीं. उन्होंने राहुल गांधी और उनके विचारों को देश हित में जरूरी समझते हुए यह कदम उठाया है. उन्होंने अपनी वसीयत के दस्तावेज कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह (Pritam Singh) को सौंप दिए है. इस वसीयतनामे के अनुसार, पुष्पा की मौत के बाद उनकी सारी संपत्ति राहुल गांधी को मिलेगी.
पुष्पा 90 के दशक के आखिर से देहरादून के प्रेम धाम नाम वृद्धाश्रम में रह रही हैं. उनके मां-पिता को इस दुनिया को अलविदा कहे हुए बहुत लंबा समय बीत चुका है. उनका एक भाई कैंसर की बीमारी के चलते मृत्यु को प्राप्त हो चुका है. अब इस दुनिया में परिवार के नाम पर उनकी बहन जिंदा हैं और उन्हें पुष्पा के निर्णय को लेकर कोई आपत्ति नहीं है. ये बातें पुष्पा ने एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू में बताई.
उन्होंने अपने साक्षात्कार में राहुल गांधी की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा कि राहुल बहुत ही सरल और स्पष्टवादी हैं. वह बहुत ही सीधे हैं. बेवजह ही लोग उनके पीछे पड़े रहते हैं. मैं उनसे बहुत ज्यादा प्रभावित हूं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर शादी करेंगे तो उनकी पत्नी को 10 तोला सोना गिफ्ट करूंगी.
पुष्पा ने कहा कि राहुल गांधी के परिवार ने इस देश के लिए बहुत ज्यादा त्याग किए हैं. वह चाहे इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) हों या राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) या जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) हों या सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) . मैं राहुल को अपना बेटा मानती हूं. पुष्पा के अनुसार, राहुल गांधी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में उनके नॉमिनी हैं. वह नौ साल से एफडी चला रही हैं.
कांग्रेस लीडर प्रीतम सिंह ने कहा कि मुंजियाल मेरे पास आईं और उन्होंने मुझसे राहुल गांधी को अपनी वसीयत सौंपने की बात बताई. इससे यह पता चलता है कि लोग गांधी परिवार के देश के लिए दिए गए बलिदानों को समझते हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
पुष्पा मुंजियाल ने क्यों कहा, Rahul Gandhi शादी करेंगे तो उसकी बहू को मैं 10 तोला सोना गिफ्ट दूंगी