Pushpa 2 Premiere Stampede Updates: दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर के बाहर मची भगदड़ में एक महिला की मौत और कई लोगों के घायल होने के लिए जिम्मेदार के तौर पर आरोपी बनाने का निर्णय लिया है. यह भगदड़ अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) के हैदराबाद में बुधवार रात प्रीमियर शो के दौरान मची थी, जब अल्लू अर्जुन खुद इस प्रीमियर शो में पहुंचे थे. उन्हें देखने के लिए फैंस की इतनी जबरदस्त भीड़ टूटी कि हर कोई एक-दूसरे को कुचलता चला गया. हैदराबाद पुलिस ने गुरुवार को कहा कि अल्लू अर्जुन बिना पूर्व सूचना के प्रीमियर शो में पहुंच गए, जिससे अतिरिक्त सिक्योरिटी का अरेंजमेंट नहीं हो सका और भीड़ को संभालने के पर्याप्त इंतजाम नहीं हो सके. इस खबर को लिखने तक हैदराबाद पुलिस के इस बयान पर अल्लू अर्जुन या थिएटर मैनेजमेंट ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 के प्रीमियर में भगदड़ से हुआ हादसा, एक महिला की मौत
क्या कहा है हैदराबाद पुलिस ने
हैदराबाद पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने कहा,'अल्लू अर्जुन इस प्रीमियर शो में शामिल होने के लिए खुद आ रहे हैं. इसे लेकर थिएटर मैनेजमेंट या एक्टर की टीम की तरफ से कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी. थिएटर में अल्लू अर्जुन की एंट्री या एग्जिट के लिए अलग से एंट्री नहीं रखी गई थी. यहां तक कि थिएटर मैनेजमेंट को भी उनके आने के बारे में नहीं पता था.'
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Review: पुष्पा राज बन अल्लू अर्जुन ने स्क्रीन पर फिर मचाया धमाल, रश्मिका और फहद भी चमके
क्या हुआ था संध्या थिएटर के बाहर
अल्लू अर्जुन का अपना शहर होने के चलते हैदराबाद में संध्या थिएटर पर उनकी फिल्म देखने के लिए भारी भीड़ जमा थी. इसी दौरान अल्लू अर्जुन फिल्म के संगीत निर्देशक देवी श्री प्रसाद के साथ थिएटर पर पहुंच गए. उन्हें देखकर फैंस भारी जोश में आ गए और एक्टर को करीब से देखने व छूने की कोशिश में वहां धक्का मुक्की शुरू हो गई. यह धक्कामुक्की अचानक भगदड़ में बदल गई. एक पुलिस ऑफिसर ने कहा,'एक्टर के बाहर निकलते समय थिएटर के मेनगेट पर इतनी भारी भीड़ जमा हो गई कि धक्कामुक्की में वह टूट गया. इसके चलते भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सिक्योरिटी को लाठीचार्ज करना पड़ा. इससे और ज्यादा भगदड़ मच गई.'
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Prediction: Allu Arjun की फिल्म तोड़ेगी कई रिकॉर्ड्स, रिलीज के कुछ घंटों में कर डाला इतना कलेक्शन
हादसे में 35 वर्षीय महिला की हुई है मौत, बेटा अस्तपाल में
इस भगदड़ के दौरान 35 वर्षीय महिला और उसका 9 साल का बेटा लोगों के पैरों के नीचे कुचले गए. इस हादसे में रेवती नाम की इस महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा तेजा अब भी अस्पताल में जिंदगी-मौत से जूझ रहा है. पुलिस ने महिला के परिवार की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) के प्रावधानों के तहत थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसी मुकदमे में अब अल्लू अर्जुन को भी आरोपी बनाए जाने की तैयारी चल रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 स्टार अल्लू अर्जुन को आरोपी बनाएगी हैदराबाद पुलिस, जानें किस केस में होगी कार्रवाई