डीएनए हिंदी: Sultanpur News- पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक की लाइफ लाइन बन चुके पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) के एक हिस्से पर दो दिन पहले लगाया गया यातायात प्रतिबंध अगले 12 दिन तक लागू रहेगा. इस प्रतिबंध का नाता पाकिस्तान और चीन से देश को लगातार मिल रहे खतरे से जुड़ा हुआ है. दरअसल इस एक्सप्रेसवे पर आपात स्थिति में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों को उतारने के लिए तैयार की गई एयरस्ट्रिप की मरम्मत की जा रही है. इसके चलते करीब 6 किलोमीटर लंबे हिस्से पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया है. यह मरम्मत 25 जून तक चलेगी. इस दौरान यहां से कोई वाहन नहीं गुजर पाएगा. 

पढ़ें- Twitter के पुराने CEO का दावा, 'किसानों और पत्रकारों की आवाज दबाने का था दबाव', मोदी सरकार ने दिया जवाब

सुल्तानपुर जिले में है वायुसेना की एयरस्ट्रिप

341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर करीब 6 किलोमीटर लंबी वायुसेना की एयरस्ट्रिप बनाई गई है ताकि आपात हालात में लड़ाकू विमान यहां उतर सकें और यहां से उड़ान भर सकें. यह 6 किलोमीटर लंबा हिस्सा उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की जयसिंहपुर तहसील के अलवरकीरी करवत गांव के इलाके में आता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस 6 किलोमीटर हिस्से की सालाना मरम्मत 11 जून को शुरू की गई थी. इसके लिए एक्सप्रेसवे पर यातायात का आवागमन बंद कर दिया गया था. एक्सप्रेसवे के सिक्योरिटी हेड ओपी सिंह के मुताबिक, यह यातायात प्रतिबंध 25 जून की आधी रात तक लागू रहेगा. इस दौरान यहां मरम्मत का काम किया जाएगा.

पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today: क्रूड ऑयल की कीमतों में आई गिरावट, क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आएगी कमी?

लिंक रोड से भेजे जा रहे हैं वाहन

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 9 जिलों समेत बिहार को भी देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंचने वाले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से जोड़ता है. इसके चलते यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल की लाइफलाइन कहा जाता है. इसी कारण 15 दिन के यातायात प्रतिबंध के दौरान इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद नहीं किया गया है. महज एयरस्ट्रिप वाले इलाके में ही यातायात प्रतिबंध लागू किया गया है. इस इलाके में वाहनों का आवागमन लिंक रोड पर डायवर्ट कर दिया गया है. 

पढ़ें- सौरव गांगुली के लिए वर्ल्ड कप और आईसीसी ट्रॉफी से ज्यादा बड़ा है IPL जीतना, जानें क्या है इसके पीछे दादा का लॉजिक

यूपी के 9 जिलों को जोड़ता है एक्सप्रेसवे

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चांदसराय गांव से शुरू होता है. इसके बाद यह पूर्वांचल के 8 जिलों को लखनऊ के साथ जोड़ता है. लखनऊ के अलावा यह एक्सप्रेसवे बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिलों से होकर गुजरता है. करीब 341 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे गाजीपुर जिले के हैदरियां गांव में NH-31  को अपने साथ जोड़ते हुए खत्म हो जाता है. 

पीएम मोदी की मौजूदगी में उतरे थे एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमान

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुरू कराया था, लेकिन मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे रिकॉर्ड समय में पूरा कराया था. इसके बाद 16 नवंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे आम जनता के लिए लोकार्पित किया था. इस लोकार्पण समारोह के दौरान एक्सप्रेसवे पर बनी एयरस्ट्रिप पर लड़ाकू विमानों के उतरने और उड़ान भरने का प्रदर्शन किया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
purvanchal expressway closed till 25 june for Indian Airforce airstrip maintanence in sultanpur Uttar Pradesh
Short Title
अगले 12 दिन और बंद रहेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस, पाकिस्तान-चीन से है नाता, जानें पू
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Purvanchal Expressway (File Photo)
Caption

Purvanchal Expressway (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान और चीन के चक्कर में अगले 12 दिन बंद रहेगा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, जानें क्या है ये माजरा