Punjab Terror Attack: पंजाब के गुरदासपुर जिले में खालिस्तानी आतंकियों ने पुलिस चौकी पर हमला किया है. आतंकियों ने कलानौर कस्बे की बख्शीवाला पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक किया है. आतंकी ऑटोरिक्शा में बैठकर आए और पुलिस चौकी पर ग्रेनेड उछालकर फरार हो गए. यह पुलिस चौकी करीब एक महीने पहले ही बंद कर दिए जाने के कारण इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन पिछले 25 दिन में पंजाब के अंदर यह सातवां बड़ा आतंकी हमला है. इसके चलते हर तरफ चिंता का माहौल बन गया है. गुरदासपुर जिले में हुए हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने ली है. 

KZF ने सोशल मीडिया पर डाली है यह पोस्ट
गुरदासपुर में ग्रेनेड अटैक की जिम्मेदारी लेने के लिए KZF ने सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड की है. इस पोस्ट में कहा गया है कि 18 दिसंबर की रात को कलानौर की बख्शीलाल पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड अटैक खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने किया है. यह हमला जत्थेदार भाई रणजीत सिंह जम्मू की अगुवाई और भाई जसविंदर सिंह बागी उर्फ मनु अगवान की देखरेख में किया गया है. पंजाब ही नहीं अन्य राज्यों में भी सिखों के बारे में ऊल-जलूल बोलने वाले लोगों को इसका जवाब मिलता रहेगा.

NIA ने दो दिन पहले ही किया था अलर्ट
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दो दिन पहले ही पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर पुलिस स्टेशन और पुलिस चौकियां होने का अलर्ट जारी किया था. एनआईए की रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकी हमलों की योजना बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हैप्पी पैंसिया और जीवन फौजी ने बनाई है, जिसे अलग-अलग संगठन अंजाम दे रहे हैं. आतंकियों की ये योजना एनआईए छापों में मिले डिजिटल व कागजी सबूतों, पकड़े गए खालिस्तानी आतंकियों और उनके ओवरग्राउंड वर्कर्स से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर सामने आई है. रिपोर्ट में कहा गया था कि आतंकी डेड ड्रॉप मॉडल के तहत पुलिस थानों पर हमला करा रहे हैं. इसमें आतंकी संगठन नए लड़कों को विदेश बुलाने या मोटा पैसा देने का लालच देकर उन्हें ग्रेनेड सौंपते हैं और फिर हमला कराते हैं. ऐसा ही मॉडल साल 1984 में भी आतंकी संगठनों ने पंजाब में इस्तेमाल किया था, जिससे उस दौर में पंजाब के अंदर तेजी से आतंकी हमले बढ़े थे.

पिछले एक महीने में हुए आतंकी हमले

  • 23-24 नवंबर की रात को अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर आईईडी प्लांट की गई, लेकिन वह फटी नहीं.
  • 28 नवंबर को अमृतसर पुलिस की गुरबख्श नगर पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड फेंका गया.
  • 4 दिसंबर को अमृतसर के मजीठा थाने में हैंड ग्रेनेड से अटैक किया गया.
  • गुरदासपुर जिले में भी इससे पहले एक बार एक पुलिस थाने पर ग्रेनेड से हमला हो चुका है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Punjab Terror attack KZF terrorist hurled granade at bakshiwala police chowki in kalanaur gurdaspur Sevanth attack in 25 days by khalistan terrorists read punjab news
Short Title
पंजाब में 25 दिन में सातवां आतंकी हमला, पुलिस चौकी पर फेंका ग्रेनेड, पढ़ें अपडेट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Punjab के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक के बाद जांच करते अधिकारी.
Caption

Punjab के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक के बाद जांच करते अधिकारी.

Date updated
Date published
Home Title

पंजाब में 25 दिन में सातवां आतंकी हमला, पुलिस चौकी पर फेंका ग्रेनेड, पढ़ें अपडेट्स

Word Count
474
Author Type
Author