डीएनए हिंदी: सुरक्षा के लिहाज से सीमावर्ती प्रदेश पंजाब बेहद संवेदनशील इलाका है. त्योहारों के मौसम में पंजाब को दहलाने की साजिश रच रहे लश्कर ए तैयबा के दो आतंकियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. इससे पहले पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर एक ऑपरेशन में अरेस्ट किया है. उनके पास से कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं. दोनों आतंकी जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. अब तक की जांच में पता चला है कि दोनों आतंकी संगठन से जुड़े थे और इसके लिए ट्रेनिंग भी ली थी. बताया जा रहा है कि जांच टीम इनसे मिले इनपुट से और तार जोड़ने की कोशिश कर रही है. दोनों ने बड़े धमाके की साजिश की बात कबूली है. फिलहाल दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर सघन पूछताछ कर रही है. 

पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में दोनों आतंकियों को अरेस्ट किया है. दोनों के पास से भारी मात्रा में पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है.   पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी है. आतंकियों के पास से दो आईईडी, दो हैंड ग्रेनेड, दो मैगजीन के साथ एक पिस्तौल, 24 कारतूस, एक टाइमर स्विच, 8 डेटोनेटर और चार बैटरी बरामद की है. फिलहाल दोनों से पुलिस और जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. इस वक्त देश में वर्ल्ड कप भी चल रहा है और इस लिहाज से भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. 

यह भी पढ़ें: चीन फिर भेज रहा हिंद महासागर में जासूसी जहाज, भारत की आपत्ति पर चुप है श्रीलंका

जम्मू-कश्मीर के हैं दोनों आतंकी 
डीजीपी ने कहा कि अमृतसर ने केंद्रीय एजेंसी के साथ एक खुफिया ऑपरेशन में एक लश्कर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इस ऑपरेशन में  दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दोनों जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं. दोनों के लश्कर ए तैयबा का सक्रिय सदस्य होने और ट्रेनिंग लेने के इनपुट मिले हैं. डीजीपी ने कहा कि आतंकी मॉड्यूल को लश्कर ए तैयबा का सक्रिय सदस्य फिरदौस अहमद भट संभाल रहा था. उन्होंने इस गिरफ्तारी को 'पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे आतंकी मॉड्यूल के लिए एक बड़ा झटका' बताया है.

यह भी पढ़ें: इजरायली एयर स्ट्राइक में हमास के इस मुखिया की मौत का दावा, जानिए कैसे और कहां किया ढेर

आतंकियों के पास से बरामद हुए काफी हथियार
आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. दोनों के पास से दो आईईडी, दो हैंड ग्रेनेड, दो मैगजीन के साथ एक पिस्तौल, 24 कारतूस, एक टाइमर स्विच, 8 डेटोनेटर और चार बैटरी बरामद की हैं. डीजीपी ने कहा कि अमृतसर ने केंद्रीय एजेंसी के साथ एक खुफिया ऑपरेशन में एक लश्कर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. जांच टीम इनसे मिले इनपुट के जरिए आगे की कार्रवाई करेगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
punjab police arrested 2 lashkar e taiba terrorist from amritsar Plotting Attack in sevral parts 
Short Title
देश दहलाने की साजिश हुई नाकाम, पंजाब पुलिस ने लश्कर के आतंकियों को दबोचा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

देश दहलाने की साजिश हुई नाकाम, पंजाब पुलिस ने लश्कर के आतंकियों को दबोचा

Word Count
479