डीएनए: पंजाब में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक देखने को मिली. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर थे. इस दौरान हुसैनीवाला जाते समय कुछ लोगों ने उनके काफिले को रोक दिया, जिस वजह से प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर करीब 15 से 20 मिनट तक फंसा रहा.

इस घटना के बाद सुरक्षा कारणों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Bhatinda Airport पहुंचने पर पंजाब के अधिकारियों से कहा है कि 'अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया.'

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो साल के अंतराल के बाद आज पंजाब पहुंचे थे. विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के बाद यह राज्य में उनका पहला दौरा था. इन कानूनों को लेकर किसानों ने लगभग एक साल तक दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन किया था.

प्रधानमंत्री फिरोजपुर में चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के उपग्रह केंद्र और दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे सहित 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले थे.

इनमें अमृतसर-ऊना खंड को चार लेन में परिवर्तित करना, मुकेरियां-तलवाड़ा रेल लाइन का आमान परिवर्तन और कपूरथला एवं होशियारपुर में दो नए चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना संबंधी परियोजनाएं भी शामिल थी. कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री एक रैली को भी संबोधित करने वाले थे. 

Url Title
Punjab PM Security Modi says apne CM ko thanks kehna ki main bhatinda airport tak jinda laut paya
Short Title
'अपने CM को thanks कहना कि मैं Bhatinda Airport' तक जिंदा लौट पाया'- PM
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi ने अबतक किए 8 दौरे
Date updated
Date published