डीएनए हिंदी: बुधवार को भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पंजाबियों को भगवंत मान और आम आदमी पार्टी से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं. आने वाले दिनों में यह स्पष्ट हो जाएगा कि आम आदमी पार्टी पंजाबियों की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाती है, हालांकि इसके नेताओं ने अभी से यह कहना शुरू कर दिया है कि पंजाब में विभिन्न विभागों में बदलाव शुरू हो चुका है.
मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही पंजाब में चीजें बदलने लगी हैं. पंजाब पर भारी कर्ज से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि शपथ समारोह से पहले ही पंजाब में AAP की एंट्री का प्रभाव देखा जा सकता है.
पढ़ें- पांच राज्यों में करारी हार: Congress President Sonia Gandhi ने प्रदेश अध्यक्षों से मांगा इस्तीफा
संजय सिंह ने कहा कि AAP का प्रभाव इस बात से स्पष्ट दिखाई देता है कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले पंजाब के अस्पतालों के कामकाज में सुधार होना शुरू हो गया है. उन्होंने कहा, "पार्टी को उन अस्पतालों के वीडियो मिले हैं जहां पहले मरीजों का ठीक से इलाज नहीं होता था. यहां सही से काम होना शुरू हो गया है. हमारे विधायक मौके पर जा रहे हैं और जांच कर रहे हैं. पंजाब में अच्छा काम शुरू हो गया है."
पढ़ें- UP Elections: क्या BJP और BSP के बीच हुआ था कोई समझौता? OP Rajbhar ने लगाया आरोप
स्कूलों की बढ़ती हुई फीस को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य में हर चीज सही होगी. थोड़ा इंतजार कीजिए.
भगवंत मान को शुभकामनाएं देते हुए हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान द्वारा पंजाब के लोगों को दी गई हर गारंटी पूरी की जाएगी. संजय सिंह ने कहा, "हमारी पार्टी का कल्चर वादों से ज्यादा काम करने का है. हम इसे दिल्ली में पहले ही साबित कर चुके हैं और हम पंजाब में भी ऐसा ही करेंगे."
(पंजाब से रविंद्र सिंह 'रोबिन' की रिपोर्ट)
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments