डीएनए हिंदी: पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana Court) में कोर्ट परिसर में धमाका हुआ है. प्रारंभिक खबरों के मुताबिक, ये धमाका बम धमाका कोर्ट की दूसरी मंजिल पर हुआ. इस धमाके में एक व्यक्ति के मारे जाने जबकि 3 के घायल होने की खबर हैं.
गृह मंत्रालय ने इस धमाके को लेकर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है. लुधियाना कोर्ट में हुए इस धमाके को राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने साजिश करार दिया है. एक चश्मदीद के मुताबिक, धमाका कुछ असामाजिक तत्वों की करतूत है. आधिकारिक तौर पर अभी विस्फोट की वजह सामने नहीं आई है.
क्या बोले सीएम Charanjit Singh Channi?
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, 'मैं मौके का जायजा लेने के लिए लुधियाना जा रहा हूं. जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है कुछ देश विरोधी ताकतों द्वारा ऐसी घिनौनी हरकतें की जा रही हैं. इसे लेकर सरकार सचेत है. लोगों को भी सचेत रहना चाहिए. बेअदबी की कोशिश की गई सफल नहीं हुए. अब ब्लास्ट किया गया.'
शौचालय में हुआ विस्फोट
पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में विस्फोट हुआ. उस समय जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि परिसर की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और परिसर में खड़े कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है.
हादसे के बाद बचाव के लिए पहुंची रेस्क्यू टीम
हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल और दमकलकर्मी भी पहुंचे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर हैं. लुधियाना के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इलाके को सील कर दिया गया है और फोरेंसिक टीम विस्फोट जांच के लिए स्थल से नमूने एकत्र करेगी. प्राथमिक जांच से जुड़े एक सवाल पर भुल्लर ने कहा कि अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. जांच जारी है.
- Log in to post comments